भरतपुर.जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शत्रुघ्न तिवारी पर एक खिलाड़ी माधव गुर्जर ने अंडर- 19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीम में चयन करने की एवज में 50 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है. वहीं सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने खिलाड़ी के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि अभी तक टीम का चयन ही नहीं हुआ है. तिवारी का कहना है कि खिलाड़ी ने अपना सेलेक्शन मैच खेलने से पहले ही आरोप लगा दिए. इससे साफ जाहिर होता है कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं. खिलाड़ी के आरोप लगाने वाला वीडियो सोशल साइट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद एसोसिएशन के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने भी खुद का एक वीडियो सोशल साइट पर अपलोड किया है.
बाजाहेड़ा गांव निवासी खिलाड़ी माधव गुर्जर का आरोप है कि जिला क्रिकेट संघ की ओर से 14 फरवरी को जिला स्तरीय अंडर- 19 चैलेंजर ट्रॉफी में उसका चयन कर लिया गया था. इसके लिए चयनित 39 खिलाड़ियों में उसका नाम भी शामिल हैं. लेकिन शत्रुघ्न तिवारी राज्य स्तर पर खेलने के लिए जाने वाली भरतपुर की टीम में शामिल करने के लिए 50 हजार रुपए मांग रहे हैं. खिलाड़ी का आरोप है कि सचिव ने चेतावनी भी दी है कि यदि पैसा नहीं दिया तो उसे टीम से निकाल दिया जाएगा. जबकि खिलाड़ी का कहना है कि वह गरीब परिवार से है और वह पैसे नहीं दे सकता.
यह भी पढ़ें:दरिंदगी! घर के बाहर खेलती हुई 5 साल की मासूम का अपहरण के बाद Rape, भाई ने की थी बचाने की कोशिश