भरतपुर. हाथरस गैंग रेप कांड के बाद पूरे देश में योगी सरकार के खिलाफ गुस्सा है. जिसके लिए जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे है. सोमवार को भरतपुर में कांग्रेस ने भी हाथरस गैंग रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए धरना-प्रदर्शन किया. लेकिन इस दौरान कांग्रेस में दो फाड़ दिखे. एक तरफ जहां गांधी पार्क में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मौन सत्याग्रह किया.
कांग्रेस ने किया प्रदर्शन वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओ ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने हाथरस पीड़िता को इंसाफ के लिए धरना दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ताओ का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस की तरफ से उनके पास धरना-प्रदर्शन का मेल आया है. इसके अलावा दोनों पक्ष एक दूसरे पर असली और नकली का भी इल्जाम लगाते दिखे.
वहीं इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष गिरीश चौधरी ने कहा कि हाथरस गैंग रेप पीड़िता के साथ जो घिन्होना अपराध हुआ है. उसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है. उत्तर प्रदेश ने दलित वर्ग के साथ अत्याचार हो रहा है. हाथरस गैंग रेप पीड़िता का देर रात में दाह संस्कार कर दिया गया. जबकि प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हिन्दू धर्म की बात करते है.
पढ़ेंःफर्जी पुलिसकर्मी बन रुपए दोगुना करने का झांसा देने वाली गैंग का पर्दाफाश...7 गिरफ्तार, लाखों रुपये बरामद
जबकि हिन्दू धर्म के अनुसार सूर्यास्त के बाद दाह संस्कार नहीं किया जाता है. इस कृत्य से हिन्दू संस्कृति को भी लज्जित किया गया है. दलित और शोषित वर्ग के कारण ही हिंदुस्तान तरक्की कर रहा है और योगी सरकार उनका ही शोषण कर रही है. उत्तर प्रदेश ने बीजेपी सरकार दलितों के साथ अत्याचार करने में लगी हुई है. ऐसे में सोमवार को योगी सरकार के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्बारा 2 घंटे का मौन सत्याग्रह रखा जा रहा है.