राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में अन्नपूर्णा रसोई के खाने में मिले कीड़े, कार्रवाई के निर्देश

राजस्थान में अन्नपूर्णा रसोई के जरिए प्रदेश के गरीब लोगों को बेहद कम पैसे में खाना उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन, भरतपुर के किशनपुरा गांव में अन्नपूर्णा रसोई के खाने में बुधवार को कीड़े मिला. इसके बाद सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे.

भरतपुर में अन्नपूर्णा रसोई, Bugs found in food

By

Published : Nov 6, 2019, 3:20 PM IST

भरतपुर.जिले के किशनपुरा गांव में अन्नपूर्णा रसोई के खाने में बुधवार को कीड़े मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और खाने के सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी.

भरतपुर में खाने में मिले कीड़े

दरअसल, अन्नपूर्णा रसोई के जरिए प्रदेश के गरीब लोगों को बेहद कम पैसे में खाना उपलब्ध कराया जा रहा है. किशनपुरा गांव की अन्नपूर्णा रसोई में कीड़े मिलने की सूचना जैसे ही ग्रामीण ने जिला कलेक्टर तक पहुंचाई, वैसे ही उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच करने के निर्देश जारी किए. अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पाया कि खाने में कीड़े हैं. साथ ही माना कि ऐसे खाने से लोगों की तबीयत खराब हो सकती है.

पढ़ें: करौली : मौसमी बीमारियों का बढ़ रहा प्रकोप, अस्पतालों में तीन गुना बढ़ी मरीजों की संख्या

जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि कीड़े मिलने और अच्छा खाना नहीं दिए जाने के इस मामले में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिससे आगे इस तरह की घटना की दोबारा ना हो सके.

गौरतलब है कि राज्य की पिछली भाजपा सरकार ने गरीबों को कम पैसे में खाना खिलाने के लिए अन्नपूर्णा योजना शुरू की थी. लेकिन, कहीं ना कहीं मॉनिटरिंग में कमी की वजह से इस तरह की घटना सामने आ रही है. खाने में कीड़े मिलने से सरकार की इस योजना पर सवालिया निशाना लाजमी है. ये सीधे तौर पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है और ऐसे में इसे योजना के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details