राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़...सड़क हादसे में दो सगे भाई समेत तीन की मौत - भरतपुर में सड़क हादसा

जिले के बयाना कस्बे में मंगलवार को भीम नगर चौराहे पर एक डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब दो युवक अपने ताऊ के साथ जा रहे थे.

road accident in bharatpur, 3 killed in road accident
बाइक सवार तीन की मौत...

By

Published : Dec 15, 2020, 6:00 PM IST

भरतपुर.जिले के बयाना कस्बे में मंगलवार दोपहर को भीम नगर चौराहे पर एक डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब दो युवक अपने ताऊ के साथ जा रहे थे. इसी दौरान एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. डंपर चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई...

पढ़ें:भरतपुर: नशे में धुत चालक ने पिकअप से मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत

पुलिस ने नाकाबंदी कर डंपर को जब्त कर लिया, जबकि चालक फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, बयाना थाना क्षेत्र के भगोरी गांव निवासी अजीत और सचिन धाकड़ अपने ताऊ कलुआ राम धाकड़ के साथ बाइक पर सवार होकर बयाना की तरफ जा रहे थे.

पढ़ें:बूंदी : किसान आंदोलन के बाद घर लौटते किसानों से भरी ट्रॉली पलटी, 15 किसान हुए घायल

इसी दौरान भीम नगर चौराहे पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर समझाइश कर जाम खुलवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details