भरतपुर. बयाना थाना क्षेत्र के गांव नगला पुरोहित निवासी चाचा भतीजे 18 दिन से लापता थे. मंगलवार को दोनो के शव वैर क्षेत्र के गांव बछैना के कुएं में मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कुएं से निकलवाकर बयाना के स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया. वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
प्रथम दृष्टया दोनों की हत्या होने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि मृतक बब्बन की 16 फरवरी को शादी होनी थी. लेकिन उसके लापता होने की वजह से शादी टल गई थी. जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात खेतों में पानी देने गए किसानों को जब कुएं से बदबू आई. किसानों ने कुएं में देखा और अंदर दो शव दिखाई दिए. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने क्रेन से शवों को बाहर निकलवाया.
पढ़ेंःनाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले युवक को आजीवन कारावास
दोनों की शिनाख्त एक फरवरी से लापता नगला पुरोहित निवासी चाचा किशन और भतीजे बब्बन के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को बयाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों ने गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश खींची, बयाना सीओ खींव सिंह राठौड़ और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं, एफएसएल टीम ने भी मौके से जांच कर साक्ष्य जुटाए. प्रारम्भिक जांच में इसे हादसा माना जा रहा है लेकिन हत्या के पहलुओं की जांच हो रही है.