राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वन विभाग-नगर पालिका विवाद: अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन का कलेक्टर ने किया निरीक्षण - भरतपुर न्यूज

भरतपुर के बयाना में वन विभाग की ओर से नगर पालिका बयाना से अतिक्रमण मुक्त करवाए गए जमीन का कलेक्टर ने निरीक्षण किया. वहीं जमीन विवाद को निपटाने के लिए वन विभाग और नगर पालिका के अधिकारियों की संयुक्त बैठत करेंगे.

encroachment-free land in Bayana, बयाना वन विभाग नगर पालिका विवाद, बयाना में जमीन विवाद, भरतपुर न्यूज
तिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

By

Published : Jun 25, 2020, 12:03 AM IST

भरतपुर.जिले के बयाना में वन विभाग की ओर से नगर पालिका बयाना के अतिक्रमण ध्वस्त कर मुक्त कराई गई जमीन का बुधवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने निरीक्षण किया. साथ ही नगर पालिका बयाना के जिम्मेदारों से भी जमीन को लेकर चर्चा की. अब जिला कलेक्टर इस जमीन के विवाद को निपटाने के लिए वन विभाग और नगर पालिका बयाना के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक लेंगे और उसके बाद ही जमीन को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

तिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

बुधवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बयाना में नगर पालिका की ओर से कराए गए निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही नगर पालिका की समस्याएं भी सुनी. इस दौरान विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान नगरपालिका बयाना के अधिशासी अभियंता जितेंद्र गर्ग ने बताया कि पालिका यहां पर एक सार्वजनिक पार्क बनाने की तैयारी में थी, लेकिन वन विभाग ने निर्माण ध्वस्त कर दिया.

यह है विवाद

असल में बयाना वन क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर नगर पालिका बयाना ने लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से अतिक्रमण कर निर्माण करा दिया. सहायक वन संरक्षक (ACF) अभिषेक शर्मा ने बताया कि इसको लेकर क्षेत्रीय वन अधिकारी की ओर से नगर पालिका बयाना को नोटिस भी भेजा. इतना ही नहीं संबंधित क्षेत्र का एक संयुक्त सर्वे भी कराया, जिसमें स्पष्ट रूप से यह साबित हो गया की भूमि वन विभाग की है और नगर पालिका बयाना ने उस पर अवैध तरीके से अतिक्रमण किया है.

ये पढ़ें:भरतपुर : पुलिस ने विवाहिता की जलती चिता को बुझवाया...जानें क्यों

ऐसे में नगरपालिका की ओर से अतिक्रमण नहीं हटाने पर 22 जून को एसीएफ अभिषेक शर्मा ने वन विभाग की टीम और पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में नगर पालिका की ओर से किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया. उधर, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से गुस्साए नगर पालिका ने बयाना कस्बा के सभी कचरे से भरे वाहन वन विभाग के कार्यालय के बाहर खड़े कर दिए.

अगले दिन नहीं उठाया कस्बा का कचरा

जानकारी के अनुसार 22 जून को वन विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से गुस्साए नगरपालिका बयाना ने मंगलवार को शहर भर के लोगों से अपने-अपने घरों में ही कचरा रखने की मुनादी कर दी. साथ ही कस्बावासियों को नगर पालिका की ओर से कुछ दिन के लिए कचरा नहीं उठाए जाने की सूचना भी दी गई. इस पूरे विवाद को लेकर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल अब वन विभाग और नगर पालिका बयाना के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक लेंगे. उसके बाद ही जमीन को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details