भरतपुर.जिले के बयाना में वन विभाग की ओर से नगर पालिका बयाना के अतिक्रमण ध्वस्त कर मुक्त कराई गई जमीन का बुधवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने निरीक्षण किया. साथ ही नगर पालिका बयाना के जिम्मेदारों से भी जमीन को लेकर चर्चा की. अब जिला कलेक्टर इस जमीन के विवाद को निपटाने के लिए वन विभाग और नगर पालिका बयाना के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक लेंगे और उसके बाद ही जमीन को लेकर निर्णय लिया जाएगा.
बुधवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बयाना में नगर पालिका की ओर से कराए गए निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही नगर पालिका की समस्याएं भी सुनी. इस दौरान विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान नगरपालिका बयाना के अधिशासी अभियंता जितेंद्र गर्ग ने बताया कि पालिका यहां पर एक सार्वजनिक पार्क बनाने की तैयारी में थी, लेकिन वन विभाग ने निर्माण ध्वस्त कर दिया.
यह है विवाद
असल में बयाना वन क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर नगर पालिका बयाना ने लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से अतिक्रमण कर निर्माण करा दिया. सहायक वन संरक्षक (ACF) अभिषेक शर्मा ने बताया कि इसको लेकर क्षेत्रीय वन अधिकारी की ओर से नगर पालिका बयाना को नोटिस भी भेजा. इतना ही नहीं संबंधित क्षेत्र का एक संयुक्त सर्वे भी कराया, जिसमें स्पष्ट रूप से यह साबित हो गया की भूमि वन विभाग की है और नगर पालिका बयाना ने उस पर अवैध तरीके से अतिक्रमण किया है.