राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: बीजेपी के किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को कृषि कानून के बारे में नहीं पता, संभाग प्रभारी ने लताड़ा

भाजपा के भरतपुर संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच ने जिला कार्य समिति की बैठक ली. बैठक में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून को लेकर कई सवाल पूछे. उन्हें यह तक नहीं पता था कि कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां जो कृषि कानून का विरोध कर रही हैं वह सही है या नहीं. जिसपर दाधीच ने सभी कार्यकर्ताओं की जमकर खिंचाई की.

farm laws,  bjp kisan morcha
बीजेपी के किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को कृषि कानून के बारे में नहीं पता

By

Published : Mar 23, 2021, 7:09 PM IST

भरतपुर. भाजपा के भरतपुर संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच ने जिला कार्य समिति की बैठक ली. बैठक में दाधीच ने सभी कार्यकर्ताओं की जमकर खिंचाई की. जब संभाग प्रभारी ने कृषि कानूनों को लेकर बात की तो बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए, जिन्हें यह भी नहीं पता था कि कृषि कानून है क्या. कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां जो कृषि कानून का विरोध कर रही हैं वह सही है या नहीं. संभाग प्रभारी ने कांग्रेस सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव के बाद राजस्थान की सरकार गिर जाएगी और उसके बाद बीजेपी अपनी सरकार बनाएगी.

पढ़ें:राजस्थान में आंधी और ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की होगी विशेष गिरदावरी

बैठक के बाद मुकेश दाधीच से जब पूछा गया कि बीजेपी के किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को कृषि कानून के बारे में नहीं पता है तो वह कह कर बचते हुए नजर आये की बीजेपी के कार्यकर्ता भी सामान्य आदमी हैं. आंदोलन से कार्यकर्ता कन्फ्यूजन होता है तो उसे दूर किया जाए. जनता के बीच जो भी भ्रम फैलाया जा रहा है उसे दूर किया जाएगा.

भरतपुर संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच ने जिला कार्य समिति की बैठक ली

इसके अलावा उन्होंने राजस्थान कांग्रेस सरकार के बारे में कहा कि जिस तरह के विरोधाभास राजस्थान कांग्रेस के नेताओं में चल रहे हैं. उसको देखते हुए लगता है कि गहलोत सरकार अपना कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोज हत्याएं और डकैती की वारदातें हो रही हैं. जिस दिन कांग्रेस का मंत्रिमंडल का गठन होगा उस दिन कांग्रेस की विदाई तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details