भरतपुर. शहर के जवाहर नगर निवासी 23 वर्षीय अजय सिंघल ने नेशनल लेवल इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम GATE (GRADUATE APTITUDE TEST ENGINEERING) के परीक्षा परिणाम में देश में पहली रैंक हासिल की है. जिसके बाद अजय के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. अजय ने ITT रुड़की से पढ़ाई की है और वह प्रशासनिक सेवा की परीक्षा तैयारियों में लगा हुआ है. इसके अलावा अजय IAS परीक्षा दे रहा है और प्री परीक्षा पास कर चुका है.
विगत 13 मार्च को आये GATE परीक्षा परिणाम में देश में प्रथम स्थान पर टॉप करने वाले अजय सिंघल के पिता राजेश सिंघल केमिस्ट है और मां अलका देवी गृहणी है और उसकी छोटी बहन कृतिका सिंघल बीटेक प्रथम वर्ष में है. अजय सिंघल बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार है और हर क्लास में वह प्रथम स्थान पर आता था. जहां उसने 12 कक्षा तक की पढ़ाई भरतपुर से ही की और उसके बाद कोटा में कोचिंग लेकर आईआईटी की तैयारी की. जिसके बाद उसका चयन आईआईटी में हो गया और उसने रुड़की से वर्ष 2018 में आईआईटी पूरी की.