भरतपुर.जिले के नदबई तहसील के नगला मई गांव निवासी वायु सेना के जवान की लंबी बीमारी के चलते मौत हो गयी. जवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार की सुबह गांव पहुंचा और पूरे सैनिक सम्मान के साथ उसकी अंत्येष्टि की गई. वहीं, मृतक जवान मध्य प्रदेश के अमला एयरबेस पर कार्यरत था और काफी दिनों से बीमार चल रहा था, जिसका बीते 27 मई 2020 की रात को पुणे के आर्मी हॉस्पिटल में देहावसान हो गया.
मृतक जवान के भतीजे धर्मराज ने बताया कि नगला मई निवासी पुष्पेंद्र सिंह साल 2006 में वायु सेना में भर्ती हुआ था. उसके बाद श्रीनगर, जयपुर और बेलगांव में तैनात रहा. हाल ही में पुष्पेंद्र सिंह मध्यप्रदेश के अमला एयरबेस पर तैनात था, जहां उसके ब्रेन ट्यूबरक्लोसिस बीमारी के बारे में पता चला. बीते करीब ढाई महीने से पुष्पेंद्र सिंह का उपचार चल रहा था, लेकिन 27 मई की रात को 3 बजे पुणे के आर्मी हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई.