राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ट्रैक्टर में भरकर ले जा रहे थे अवैध शराब, 63 पेटी के साथ 4 गिरफ्तार

बयाना थाना क्षेत्र में कलसाड़ा मार्ग पर खरैरी गांव के पास पुलिस ने शनिवार सुबह अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की. शराब तस्कर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर अवैध शराब ले जा रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 63 पेटी अवैध शराब बरामद की है.

bharatpur news  crime news  chori  अवैध शराब  भरतपुर न्यूज  क्राइम न्यूज  Illegal liquor
अवैध शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 15, 2021, 8:43 PM IST

भरतपुर.बयाना थाना क्षेत्र में कलसाड़ा मार्ग पर खरैरी गांव के पास पुलिस ने शनिवार सुबह अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की. शराब तस्कर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर अवैध शराब ले जा रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 63 पेटी अवैध शराब बरामद की है. साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अवैध शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

बयाना थाना प्रभारी पूरन सिंह मीणा ने बताया, शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक बिना नंबर के ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध शराब भरकर ले जाई जा रही है. सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल लाल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की और खरैरी गांव के पास नाकाबंदी कराई गई. नाकाबंदी के दौरान कलसाड़ा गांव की तरफ से एक बिना नंबर का ट्रैक्टर-ट्रॉली आते हुए दिखाई दिए, जिसे रुकवाकर जांच की तो उसमें देसी शराब के 63 कार्टून भरे हुए थे. ट्रैक्टर चालक के पास शराब से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:गजब की चोरी! गुजरात से चला 40...गुलाबी नगरी में बचा 35, जानिए पूरा माजरा

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के गोपियापुरा गांव निवासी राजवीर कुशवाहा, इंदर कुशवाहा, सतीकेश कुशवाह और संजय कुशवाहा को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details