भरतपुर.42वीं राष्ट्रीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में 20 मार्च से शुरू होगा. 24 मार्च तक चलने वाले सॉफ्टबॉल के इस महाकुंभ में भाग लेने के लिए गुरुवार को देशभर की टीमें सुबह से ही पहुंच रही हैं. सॉफ्टबॉल फेडरेशन की ओर से टीमों के ठहरने और खाने की उचित व्यवस्था की गई है. प्रतियोगिता का शुभारंभ 20 मार्च को दोपहर 3 बजे होगा.
पढ़ें:राजस्थान हाईकोर्ट से निलंबित आरएएस पिंकी मीणा को जमानत मिली
जिला सॉफ्टबॉल फेडरेशन के सचिव राजवीर सिंह ने बताया कि 20 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में देशभर से 28 पुरुष टीम और 25 महिलाओं की टीमों के भाग लेने की संभावना है. गुरुवार सुबह तक चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, असम समेत 21 टीमें भरतपुर पहुंच चुकी हैं. इन टीमों में देश भर के करीब 1200 सॉफ्टबॉल खिलाड़ी और करीब 200 कोच और रेफरी भाग लेंगे.
भरतपुर में सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को भरतपुर पहुंचने वाली टीमों को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से बसों से स्टेडियम के पास लाया गया. जहां से नाश्ता कराने के बाद सभी टीमों को अलग-अलग होटलों में पहुंचाया गया. अगले 4 दिन तक इन सभी टीमों की अलग-अलग होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है.
मंत्री गर्ग करेंगे उद्घाटन
सचिव राजवीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन 20 मार्च को दोपहर 3 बजे लोहागढ़ स्टेडियम में चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग करेंगे. इस अवसर पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, नगर निगम महापौर अभिजीत कुमार समेत तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि भरतपुर में चौथी बार नेशनल लेवल की सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. इससे पहले वर्ष 1985, 1996 और 2004 में भी राष्ट्रीय स्तर की सॉफ्टबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित हो चुकी हैं. भरतपुर को सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के आयोजन का मौका उपयुक्त खेल मैदान व व्यवस्थाएं होने की वजह से मिला है.