भरतपुर.बयाना कस्बे में पुराने पुलिस मामले में राजीनामा कराने के नाम पर सीओ बयाना के नाम से 2 लाख 5 हजार रुपये ऐंठने ((fraud with bharatpur mp ranjeeta koli relative) का मामला सामने आया है. आरोपी ने सीओ बयाना के नाम से जिस पीड़ित से रुपए ऐंठे हैं वह भरतपुर सांसद रंजीता कोली का परिजन है. गुरुवार को पीड़ित ने सीओ के कहने पर बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है.
पढे़ं: अस्पताल में काम दिलाने के बहाने बुलाकर किया दुष्कर्म, पीड़िता ने दर्ज कराया मामला
बयाना कस्बा के भीतरवाड़ी निवासी हितेश कोली आढ़त का काम करता है. हितेश ने बताया कि उसका पुलिस (bharatpur police) में एक पुराना क्रॉस मुकदमा चल रहा था. उसमें बयान हो गए और राजीनामा भी हो गया था. लेकिन ब्रह्मबाद निवासी पुष्पेंद्र पराशर और बबलू गुर्जर उससे मिले और कहा कि मामले में सीओ साहब के जरिये सैटलमेंट करा देंगे. लेकिन उसके लिए पैसे लगेंगे. सीओ साहब पैसे मांग रहे हैं.
भरतपुर सांसद के परिजन से रुपये ऐंठे पीड़ित से आरोपी पुष्पेंद्र पराशर ने 1.50 लाख रुपये और बबलू ने 40 हजार रुपये लिए. पीड़ित से आरोपियों ने कहा कि सीओ साहब की बेटी की शादी है, एक एलईडी चाहिए. पीड़ित से आरोपी 15 हजार रुपये की कीमत की एलईडी भी खरीदवाकर ले गए. इस तरह पीड़ित से आरोपियों ने सीओ बयाना के नाम पर और चाकू की नोंक पर 2.05 लाख रुपये ऐंठ लिए.
पैसे नहीं देने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी
पीड़ित हितेश ने बताया कि आरोपी उसे पैसा नहीं देने पर सीओ साहब के नाराज होने और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे थे. आरोपियों ने कहा कि सीओ साहब के सामने हमारी बात खराब हो रही है. इतना ही नहीं आरोपी 2.05 लेने के बाद फिर से 1 लाख रुपये की मांग करने लगे. पैसे नहीं देने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी. गुरुवार को पीड़ित ने पूरा मामला बयाना सीओ अजय शर्मा को बताया. जिसके बाद बयाना सीओ अजय शर्मा के कहने पर पीड़ित ने बयाना कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.