राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET की तैयारी कर रहे युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

अलवर के शिवाजी पार्क थाना अंतर्गत कर्मचारी कॉलोनी में किराए पर रहने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले में मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. युवक अलवर में रहकर रीट की तैयारी कर रहा था. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. अभी तक हत्या या आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

By

Published : Apr 17, 2021, 9:29 PM IST

Alwar news  अलवर न्यूज  मौत  संदिग्ध मौत  कर्मचारी कॉलोनी अलवर  हत्या का आरोप  charged with murder  Staff Colony Alwar  Suspicious death
पिता ने लगाया हत्या का आरोप

अलवर.कर्मचारी कॉलोनी में किराए पर रहकर नीट तैयारी कर रहे नया गांव भिवाड़ी निवासी सोनू पुत्र नन्नू राम जाटव शनिवार को अपने कमरे में अचेतावस्था में मिला था. रोज की तरह सोनू जब आप अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो वहां उसके साथियों ने उसके कमरे को चेक किया, सोनू कमरे में पड़ा हुआ था.

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

वहां मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता नन्नू राम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. परिजनों का आरोप है, उसको जहर देकर हत्या की गई है. पुलिस ने बताया, घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं.

यह भी पढ़ें:शक और शराब ने छीन लिया मासूम के सिर से मां-बाप का साया

परिजनों की शिकायत के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने कहा, अभी तक हत्या आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी है. युवक के फोन के रिकॉर्ड चेक किए जा रहे हैं. युवक तीन माह से अलवर में अलवर में रह रहा था. इसके अलावा कई अन्य तथ्य के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. उसके दोस्तों के बयान दर्ज किए गए हैं. साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की गई है. वहीं घटना के बाद से लगातार परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details