अलवर. रेलवे ट्रैक पार करते वक्त मोबाइल से बात करने पर एक छात्र को जान से हाथ धोना पड़ा. पटरी पार करने के दौरान 18 वर्षीय छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. छात्र रेलवे ट्रैक पार कर रहा था और मोबाइल पर बात भी कर रहा था. जिसके चलते वह ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया.
राजस्थान में यहां छात्र को मोबाइल से बात करना पड़ा भारी...जान से धोना पड़ा हाथ
भरतपुर के चीरावल माली नगर का रहने वाला गौरव शर्मा गुरूवार शाम 7 बजे अलवर-जयपुर रेल मार्ग की पटरी पार कर रहा था. तभी अलवर से जयपुर जा रही पूजा एक्सप्रेस इटाराणा पुलिया के नीचे से गुजरी. उसी वक्त गौरव शर्मा मोबाइल पर बात करते समय ट्रैक पार कर रहा था. जिसके चलते वह ट्रेन की चपेट में आ गया
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया. जीआरपी थाना पुलिस ने गुरुवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के मुताबिक भरतपुर के चीरावल माली नगर का रहने वाला गौरव शर्मा गुरूवार शाम 7 बजे अलवर-जयपुर रेल मार्ग की पटरी पार कर रहा था. तभी अलवर से जयपुर जा रही पूजा एक्सप्रेस इटाराणा पुलिया के नीचे से गुजरी. उसी वक्त गौरव शर्मा मोबाइल पर बात करते समय ट्रैक पार कर रहा था. जिसके चलते वह ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उस युवक की मौके पर ही मौत हो गई. कुछ देर बाद लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई और इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी.
वहीं पुलिस हेड कांस्टेबल बनवारी लाल के मुताबिक उनको ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर से सूचना मिली थी कि इटाराणा पुलिया के नीचे रेलवे ट्रैक पर पूजा एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है. इस पर मौके पर जाकर देखा तो रेलवे ट्रैक पर मृतक का मोबाइल पड़ा हुआ था. जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी शिनाख्त चीरावल माली नगर 18 वर्षीय गौरव शर्मा के रूप में हुई. इस पर उसके परिजनों को सूचित किया गया. मृतक प्राइवेट दसवीं कक्षा का छात्र था.