राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिजली बिलों में टैक्स और पेनाल्टी लगाए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम निगम के अधिशासी अभियंता को बीजेपी ने सौंपा ज्ञापन - rajsthan news

अलवर में शुक्रवार को भारतीय युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं और भाजपा नेताओं ने बिजली के बिलों में टैक्स और पेनाल्टी लगाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही अधीक्षण अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बिजली के बिल माफ करने की मांग की है.

alwar news, rajasthan news
अलवर में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 4, 2020, 2:16 AM IST

अलवर.जिले में शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं और भाजपा नेताओं ने बिजली के बिलों में टैक्स और पेनल्टी लगाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता को अपने रक्त से लिखा हुआ ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन में उन्होंने प्रदेश सरकार से कोरोना काल के दौरान के बिजली के बिल में बिजली के लगाए गए अतिरिक्त टैक्स और स्थाई शुल्क को कम कर बिल दिए जाने की मांग की है.

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय नरूका और युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंडित जले सिंह ने बताया कि, युवाओं के खून से लिखा हुआ ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम अधिशासी अभियंता को को सौंपा है. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की गई है कि, गरीब और किसानों का बिल माफ किया जाए या फिर बेवजह लगाए जा रहे टैक्स और पेनल्टी को माफ किया जाए. क्योंकि कोराना काल में सभी बेरोजगार हो गए थे. वहीं कोरोना काल के समय पर मुख्यमंत्री ने बिजली के बिल माफ करने की बात कही गई थी. लेकिन अब पेनल्टी लगा कर बिजली का बिल वसूला जा रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में वीसीआर भरी जा रही है, जो बहुत ही निंदनीय है.

यह भी पढ़ेंःतेजस्विनी गौतम और राममूर्ति जोशी को अलवर और भिवाड़ी का नया SP बनाया गया

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार को इस समय किसान और गरीब की सरकार को मदद करनी चाहिए. लेकिन बिजली के बिल के नाम पर किसान में गरीब को नाजायज परेशान किया जा रहा है. यदि 15 दिन के अंदर किसानों और गरीबों का बिल माफ नहीं किया गया तो, भारतीय जनता पार्टी की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details