अलवर.जिले में शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं और भाजपा नेताओं ने बिजली के बिलों में टैक्स और पेनल्टी लगाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता को अपने रक्त से लिखा हुआ ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन में उन्होंने प्रदेश सरकार से कोरोना काल के दौरान के बिजली के बिल में बिजली के लगाए गए अतिरिक्त टैक्स और स्थाई शुल्क को कम कर बिल दिए जाने की मांग की है.
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय नरूका और युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंडित जले सिंह ने बताया कि, युवाओं के खून से लिखा हुआ ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम अधिशासी अभियंता को को सौंपा है. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की गई है कि, गरीब और किसानों का बिल माफ किया जाए या फिर बेवजह लगाए जा रहे टैक्स और पेनल्टी को माफ किया जाए. क्योंकि कोराना काल में सभी बेरोजगार हो गए थे. वहीं कोरोना काल के समय पर मुख्यमंत्री ने बिजली के बिल माफ करने की बात कही गई थी. लेकिन अब पेनल्टी लगा कर बिजली का बिल वसूला जा रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में वीसीआर भरी जा रही है, जो बहुत ही निंदनीय है.