राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: महिला ने भूलवश दवाई समझकर खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

अलवर के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र अंतर्गत निशानी गांव में एक महिला ने सोमवार शाम दवाई समझकर गलती से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे वह अचेत अवस्था में गिर गई. परिजनों को इस बात की सूचना मिलते ही महिला को पास के ही सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. लेकिन उसकी मौत हो गई.

अलवर खबर  हिंदी न्यूज  death during treatment  woman accidentally consumed poison  महिला की मौत  भूलवश खाया जहर
इलाज के दौरान मौत

By

Published : Mar 23, 2021, 8:34 PM IST

अलवर.किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र अंतर्गत निशानी गांव में एक महिला ने सोमवार शाम दवाई समझकर गलती से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. ऐसे में महिला अचेत अवस्था में गिर गई. परिजनों को इस बात की सूचना मिलते ही महिला को पास के ही सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया.

इलाज के दौरान मौत

जहां गंभीर हालत होने के चलते डॉक्टर ने उसे अलवर की राजीव गांधी का मान चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:हत्या के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी लेकर गृह मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

किशनगढ़ बास थाने के सहायक उपनिरीक्षक ज्ञानचंद ने बताया, मृतक महिला के देवर उदय सिंह ने सुबह थाने पर रिपोर्ट दी है कि मेरी भाभी 35 वर्ष मंजू देवी यादव मंदबुद्धि थी और दवाएं लेती रहती थी, जिसने सोमवार शाम भूलवश दवा समझकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. उसे उपचार के लिए खैरथल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेकर गय.

यह भी पढ़ें:अलवर: भिवाड़ी में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, 4 अपराधी गिरफ्तार

जहां गंभीर हालत के चलते डॉक्टरो ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. उसकी मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके शव को अलवर के राजीव गांधी सामान चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां पुलिस द्वारा मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details