अलवर. जिले के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की दोपहर पुराना उद्योग नगर के पास एक ट्रक असंतुलित होकर सीमेंट की फैक्ट्री में घुस गया और पलट गया. जिसमें ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
अनियंत्रित होकर सीमेंट की फैक्ट्री में घुसा ट्रक पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है. अभी तक चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस द्वारा चालक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ेंः 4 साल के बच्चे को जिंदा दफन करने का मामला, मासूम ने पिता को बयां की दास्तां
बता दें, कि अरावली विहार थाने के हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र ने बताया कि, कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां सीमेंट की फैक्ट्री में एक वाहन पलटा हुआ मिला. क्षतिग्रस्त वाहन के बीच चालक फंसा हुआ था. जिसको अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम कार्रवाई की जाएगी.