अलवर.21वीं कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश भर में लोगों ने वीर जवानों की शहादत को याद किया. जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सामाजिक संगठनों की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं अलवर में राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की ओर से मंगलवार को शहीदी स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संगठन के सदस्यों ने दीप मालिका सजाकर कारगिल शहीदों और पिछले साल पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई.
संगठन के सदस्यों ने कहा कि, हमने इस बार निर्णय लिया था कि, शहीदों और कारगिल विजय की याद में न मोमबत्ती जलाएंगे और न पुष्प अर्पित करेंगे. बल्कि दीपक की एक माला बनाएंगे और उसी के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि देकर कारगिल विजय को मनाएंगे. राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की शालू सोनी ने बताया कि, दीपों के माध्यम से कारगिल विजय लिखा गया है और भारत का नक्शा भी तैयार किया गया है.