अलवर.राजस्थान में सबसे ज्यादा सड़क हादसे अलवर में होते हैं. इन हादसों में हर साल हजारों लोगों की जान जाती है. बढ़ते सड़क हादसों के ग्राफ को देखते हुए सड़क हादसे रोकने की जिम्मेदारी मद्रास आईआईटी को दी गई है. मद्रास आईआईटी द्वारा एक सॉफ्टवेयर बनाया गया है. उस सॉफ्टवेयर में सड़क हादसे से जुड़ी हुई सभी जानकारी दर्ज की जाती है. इसके लिए पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है. लेकिन उसके बाद भी लगातार सड़क हादसों का सिलसिला जारी है.
अलवर के कठूमर पुलिस थाना अंतर्गत कठूमर कस्बे में सरसों की बोरियों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली का अचानक संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इस दौरान वहां से गुजर रहा एक छात्र उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी अलवर की अस्पताल में मौत हो गई.