राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: छात्रावास में हुए चोरी के मामले में 3 लोग गिरफ्तार, तीन नाबालिग निरुद्ध

अलवर में अरावली विहार थाना पुलिस ने चोरी के मामले में कार्रवाई की है. पुलिस ने चोरी हुए सामान सहित 3 लोगों को गिरफ्तार और तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया है.

theft in hostel  crime in alwar  alwar latest news  chori in alwar  छात्रावास में चोरी  तीन नाबालिग निरुद्ध  three minors detained
चोरी के मामले में 3 लोग गिरफ्तार

By

Published : Jun 4, 2021, 7:36 PM IST

अलवर.घोड़ाफेर स्थित यादव समाज के छात्रावास में 48 घंटे के अंदर ही अरावली विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने चोरी हुए सामान सहित तीन नाबालिगों को निरुद्ध कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी हुए सामान को बरामद किया तो वहीं चोरों ने अन्य तीन वारदातें करना भी कुबूल किया. इस पर पुलिस जांच कर रही है.

चोरी के मामले में 3 लोग गिरफ्तार

अरावली विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया, परिवादी यादव छात्रावास के वार्डन तेजराम यादव ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी थी. 2 मई यादव छात्रावास से हजारों रुपए के सामान, जिनमें छात्रावास के कमरों में लगे 39 पंखे, लाइट फीटिंग, 2 सिलेंडर, गैस के चूल्हे, कूलर, किताबें और बच्चों के डाक्यूमेंट्स सहित अन्य खाने-पीने की सामान को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया.

यह भी पढ़ें:डूंगरपुर: पशुक्रूरता में 2 पिकअप पकड़ी, 8 गोवंश को मुक्त करवाया

इस पर जिला एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में चोरों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया. वहीं अन्य तीन आरोपी गजानंद, विजय और राम सिंह निवासी अखेपुरा को गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपियों से चोरी हुए सामान को भी बरामद कर ली है. पुलिस पूछताछ में पता चला, आरोपियों ने इससे पहले भी तीन अन्य चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने चोरी के आरोप में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details