राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: मुंडावर थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार - अलवर में नकली शराब

अलवर के मुंडावर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली शराब बना रहे 3 आरोपियों को किया है. उनके पास से 44 पेटी अवैध शराब, एक स्विफट कार, लेबल चस्पा एवं बोतलों को सील करने की 2 मशीनों को जब्त किया गया है. साथ ही आरोपियों से गिरोह के अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

मुंडावर अलवर न्यूज़, नकली शराब का मामला, accused arrested in alwar
अलवर में नकली शराब बनाने के मामले में आरोपी गिरफ्ता

By

Published : Mar 25, 2021, 5:08 AM IST

Updated : Mar 25, 2021, 11:47 PM IST

मुंडावर (अलवर). जिले में पुलिस नेमुंडावर थाना क्षेत्र के गांव चिरूणी नदी के पास हरियाणा निर्मित देशी शराब एवं राजस्थान निर्मित देशी शराब को राजस्थान की अंग्रेजी शराब की बोतलों मे पैकिंग कर राजस्थान, हरियाणा, बिहार राज्य मे सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में 3 आरोपियों के कब्जे से 44 पेटी अवैध शराब, एक स्विफट कार, लेबल चस्पा एवं बोतलों को सील करने की 2 मशीनों को जब्त किया गया है.

अलवर में नकली शराब बनाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें:तहसीलदार के घर पर ACB का छापा, दरवाजा बंदकर नोटों में लगाई आग

थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि भिवाड़ी पुलिसअधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार नीमराणा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूशरण राव एवं महावीरसिह वृताधिकारी नीमराणा के सुपरविजन में टीम गठित कर कार्रवाई की गई. इसके बाद 24 मार्च को डीएसएटी टीम भिवाडी ने सूचना दी कि थाना क्षेत्र के गांव चिरूणी नदी के पास इन्द्रजीत सिंह पुत्र विशम्भर निवासी रामबास (मुण्डावर) के मकान पर तीन-चार व्यक्ति गंगानगर राजस्थान शूगर मिल्स की ओर से तैयार शराब आरएमएल को अन्य शराब की बोतलों मे डालकर लेवल चस्पा कर रहे है. सूचना पर गठित टीम मय डीएसटी टीम भिवाडी द्वारा कार्रवाई करते हुए 28 साल को आरोपी इन्द्रजीत सिंह के मकान पर दबिश दी और उसके साथ 33 साल के विजय कुमार पुत्र बलदेव सिंह जाट और पीपली निवासी 35 साल के प्रकाश पुत्र बस्तीरामको गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से 44 पेटी राजस्थान एवं हरियाणा मार्का की शराब एवं राजस्थान शराब मार्का के लेबल, एक गाड़ी, शराब के बोतल और पव्वों के 850 ढक्कन, शराब की बोतल एवं पव्वो के ढक्कन सील करने की 2 मशीनें, खाली शराब के पव्वे एवं शराब पैकिंग के कार्टून काफी मात्रा मे बरामद किये गए हैं.

पढ़ें:कोटा: रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए रेलवे इंजीनियर को जेल भेजने का आदेश, तलाशी के दौरान मिली लाखों की प्रॉपर्टी

थानाधिकारी ने बताया कि बदमाश हरियाणा निर्मित देशी शराब एवं राजस्थान निर्मित देशी शराब को राजस्थान की अंग्रेजी शराब की बोतलों मे पैक कर राजस्थान, हरियाणा, बिहार राज्य मे सप्लाई करते थे. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है. साथ ही आरोपियों से गिरोह के अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

सिरसी फाटक के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत

करधनी थाना क्षेत्र के सिरसी फाटक से धानक्या फाटक के बीच जयपुर फुलेरा रेल लाइन पर एक का शव पड़ा मिला. इसके बाद सूचना मिलने पर करधनी थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची. करधनी थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पीसीआर मौके पर पहुंची. पूछताछ में पता चला कि शाम करीब 5 बजे के आस-पास एक व्यक्ति जयपुर फुलेरा रेल लाइन पर ट्रेन से टकरा गया. पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 25 साल है. शव की जेब से नरेंद्र चोधरी नाम की एक पर्ची मीली. काफी पूछताछ करने पर भी जानकारी नहीं मिलने पर करधनी पुलिस ने शव को एंबुलेंस की सहायता से मोर्चरी में रखवाया. वहीं, शव के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.

करधनी थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर युवक की मौत
Last Updated : Mar 25, 2021, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details