राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए दिल्ली से टीम पहुंची अलवर के सामान्य अस्पताल

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए केंद्र सरकार की तरफ से सभी राज्यों के प्रमुख जिलों के लिए बजट जारी किया जाता है. ऐसे में मरीजों और आम आदमी को सरकारी योजनाओं का कितना लाभ मिल पा रहा है, इसका जायजा लेने के लिए दिल्ली से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गुरुवार को अलवर के सामान्य अस्पताल पहुंची.

अलवर खबर, राजीव गांधी सामान्य अस्पताल, अलवर पीआईटी, alwar khabar, rajiv gandhi general hospital, alwar pit

By

Published : Oct 25, 2019, 10:03 AM IST

अलवर. शहर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए दिल्ली से गुरुवार को पीआईटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने के नेतृत्व में टीम अलवर पहुंची. टीम ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान के कार्यालय में अधिकारियों की मीटिंग ली और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

दिल्ली से आई टीम ने अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

यह भी पढ़ें- कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वालों के लिए यह चुनाव परिणाम बड़ा झटका : सीएम अशोक गहलोत

केंद्र सरकार द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में दिए जाने वाले बजट का किस तरह से इस्तेमाल किया जा रहा है और चिकित्सा के क्षेत्र में जो भविष्य की प्लानिंग भेजी गई है, उनकी क्या उपयोगिता है. उसका भौतिक सत्यापन और निरीक्षण करने के लिए पीआईटी की टीम केंद्रीय चिकित्सा मंत्रालय से टीम अलवर पहुंची है.

टीम के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि हर साल केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में खर्च की जाने वाली राशि और भविष्य की प्लानिंग को देखते हुए विभिन्न राज्यों के देश में 65 जिले के अस्पतालों का निरीक्षण कर केंद्र सरकार के चिकित्सा विभाग के डायरेक्टर को रिपोर्ट दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details