अलवर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को थानागाजी गैंगरेप पीड़िता और परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोपियों को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाने का आश्वासन दिया. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि सरकार द्वारा उठाए गए कदमों व कार्रवाई से संतुष्ट हैं. राहुल गांधी ने उनसे मिलकर उनका दुख बांटा, यह बड़ी बात है.
गैंगरेप पीड़िता के परिजनों ने कहा, सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट - थानागाजी गैंगरेप मामला
थानागाजी गैंगरेप पीड़िता के परिजनों का कहना है कि सरकार द्वारा उठाए गए कदमों व कार्रवाई से वह संतुष्ट हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांगे रखी, जिन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए पीड़िता के परिजनों ने कहा कि अब तक सरकार द्वारा की गई कार्रवाई से वह संतुष्ट हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उनकी समस्या सुनी है. हमने उनके सामने नौकरी सहित कई मांगे रखी. तो उन्होंने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. वहीं आरोपियों को भी कठोर सजा दिलाने की बात कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग उनका दुख बांटने के लिए उनके घर आ रहे हैं, उनका स्वागत है. लेकिन कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं. उनसे वो परेशान हैं.
आपका बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को थानागाजी गैंगरेप पीड़िता से मिलने अलवर आए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह सहित कई मंत्री भी मौजूद थे. राहुल गांधी इससे पहले बुधवार को अलवर आने वाले थे, लेकिन उनका दौरा स्थगित हो गया था.