राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर एसपी ने संभाली लॉकडाउन के दौरान कमान, लोगों को दी घर में रहने की हिदायत - alwar news

अलवर पुलिस अधीक्षक खुद लॉकडाउन के दौरान हालात संभालने के लिए वायरलेस लेकर सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दिए. जिले में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए आवाजाही रोकने के लिए पुलिस ने देर शाम 7 बजे के बाद किसी को आने जाने की अनुमति नहीं दी है.

अलवर न्यूज, alwar news
एसपी पारिश देशमुख ने किया शहर का दौरा

By

Published : May 5, 2020, 11:39 PM IST

अलवर. जिले में लॉकडाउन 3.0 के दौरान मंगलवार रात को जिला पुलिस अधीक्षक पारिश देशमुख अलवर की सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दिए. पुलिसकर्मियों के साथ खुद एसपी ने लोगों को जागरूक किया. साथ ही देर शाम 7 बजे के बाद सड़कों पर नहीं निकलने की लोगों को हिदायत दी.

दरअसल, तीसरे फेज के लॉकडाउन में अलवर पुलिस की तरफ से खास रणनीति बनाई गई है. शाम 5 बजे बाद अलवर शहर के सभी बाजारों को बंद करा दिया जाता है. तो देर शाम 7 बजे बाद किसी भी व्यक्ति को आने जाने की अनुमति नहीं है.

पढ़ें.कोरोना LIVE : 24 घंटे में आए 3900 नए केस, 46,000 से ज्यादा संक्रमित

अगर कोई आता है, तो उसके खिलाफ पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक पारिश देशमुख ने कहा कि अब तक अलवर पुलिस ने 8 हजार वाहनों को जब्त किया है. जबकि 100 से अधिक मामले विभिन्न धाराओं में लोगों के खिलाफ दर्ज कराए हैं.

पढ़ें:कोरोना का खतरा देख चित्तौड़गढ़ व्यापार संघ ने प्रशासन से की महाकर्फ्यू की मांग

पुलिस की तरफ से अलवर में विशेष टीमें बनाई गई है, जो लगातार विभिन्न सड़क मार्गों चौराहों पर लोगों की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी.

सरकार की तरफ से लगातार नई गाइडलाइन जारी की जा रही है. मुख्य सड़क मार्ग पर निजी वाहनों को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है. हाईवे पर टोल भी फिर से बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार राज्य सरकार से लगातार मिल रही गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details