अलवर.जिले में सरस डेयरी ने शुक्रवार से 'सरस डेयरी आपके द्वार' योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरस डेयरी अपने प्रोडक्ट लोगों को घर में बाहर तक सप्लाई करेगा. अलवर दुग्ध संघ ने उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए इस कोरोना वायरस महामारी के दौर में संक्रमण फैलने से बचाने के लिए 'सरस आपके द्वार' योजना का शुभारंभ किया है. डेयरी चेयरमैन बन्नाराम मीणा ने हरी झंडी दिखाकर किया गाड़ियों को रवाना किया.
बता दें कि सरस आपके द्वार योजना से अलवर शहर और संपूर्ण जिले में सरस उपभोक्ताओं को दुग्ध और दुग्ध उत्पाद घर पर ही उपलब्ध किए जाएंगे. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को सरस उत्पाद मिल सकेंगे. सरस आपके द्वार योजना फिलहाल अलवर में ही शुरू किया गया है. हालांकि इसे जल्द ही राजस्थान अन्य भागों में भी शुरू किया जाएगा. जिससे सरस उपभोक्ताओं को घर पर दुग्ध उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे.