अलवर.जिलेमें अचानक मौसम में बदलाव हो रहा है और लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के कारण जिले के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि धूप निकलने के साथ ही उमस भरी गर्मी के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. शनिवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और दिन में तेज बारिश हुई.
अलवर के अलावा उदयपुर, पाली, भरतपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई. बारिश के बाद शहर के सभी चौराहों और सड़क मार्गों पर पानी जमा हो गया. तो वहीं थानागाजी, बानसूर और बहरोड़ सहित जिले के विभिन्न हिस्सों से निकलने वाली बरसाती नदियों में हल्का पानी भी नजर आया. बारिश के बाद तापमान में 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. आमतौर पर अलवर का तापमान 35 से 40 डिग्री चल रहा था, लेकिन बारिश के बाद तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया.