अलवर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 12 और 13 फरवरी को राजस्थान में आने का कार्यक्रम है. इस दौरान राहुल गांधी के शाहजहांपुर बॉर्डर पर भी आने की संभावना है. ऐसे में सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, अलवर, कोटपूतली सहित आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में किसानों के सीमा पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान सीमा पर पहुंचे और सीमा पर ढोल नगाड़े बजते हुए दिखाई दिए, इसके साथ ही किसानों ने जमकर ढोल नगाड़ों पर डांस किया.
शाहजहांपुर बॉर्डर पर बज रहे ढोल नगाड़े राहुल गांधी 12 और 13 फरवरी को राजस्थान में रहेंगे. इस दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और किसान सभाएं करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी, राजस्थान हरियाणा सीमा पर भी आ सकते हैं. ऐसे में यहां हजारों की संख्या में किसानों का राजस्थान हरियाणा सीमा पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. मंगलवार को शाहजहांपुर में हजारों की संख्या में किसानों ने ढोल नगाड़े बजाकर मनोरंजन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया.
यह भी पढ़ेंःRajasthan Budget 2021: होटल इंडस्ट्री व्यापारियों और लोगों की क्या हैं बजट से उम्मीदें?
दरअसल, राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान में रहेंगे. पहले यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी, हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन में शामिल हो सकते हैं, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी के शाहजहांपुर, हरियाणा बॉर्डर पर आने का कोई अधिकृत कार्यक्रम नहीं है. यहां सीधे हवाई अड्डे से पहुंचेंगे. इस कारण बॉर्डर पर राहुल गांधी के आने के कार्यक्रम की पुष्टि नहीं हो पाई है. 25 दिसंबर से हाईवे को दोनों प्रमुख लाइनें बंद हैं, सिर्फ एक सर्विस लाइन चालू है. यहां राजस्थान हरियाणा महाराष्ट्र गुजरात सहित अनेक राज्यों के किसान धरने पर बैठे हैं.
बता दें, पूरे देश की निगाहें इस समय राजस्थान हरियाणा सीमा पर टिकी हुई है. किसान नेताओं के राजस्थान में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसके अलावा किसान नेता हरियाणा में महापंचायत भी कर रहे हैं. जल्द ही किसानों की महापंचायत भी शुरू हो सकती है. राजस्थान-हरियाणा के अलग-अलग जिलों में किसान नेता महापंचायत करके ज्यादा से ज्यादा किसानों को इकट्ठा करने में लगे हुए हैं. राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव और अमराराम जाट सहित तमाम किसान नेता किसानों से पंचायत के माध्यम जुड़ रहे हैं.