राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में आयोजित हुई कोरोना जन जागरूकता रैली

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है. जिसको देखते हुए सरकार की ओर से नो मास्क नो एंट्री अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत गुरुवार को जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिसमें स्काउट गाइड, महिला और बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस रैली को श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली और नगर परिषद सभापति बीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

rajasthan news, alwar news
अलवर में आयोजित हुई जन जागरूकता रैली

By

Published : Nov 5, 2020, 10:44 PM IST

अलवर. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से शुरू किए गए नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत गुरुवार को कंपनी बाग के समीप पुराने सूचना केंद्र से एक जन जागृति रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में स्काउट गाइड के अलावा महिला और बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने हिस्सा लिया. इस रैली का शुभारंभ श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली और नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता ने किया.

श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि देश में और पूरे विश्व में जिस तरीके से कोरोना के मामलों में जिस तरह बढ़ोतरी हो रही है. उसे देखते हुए एहतियात बरतना बहुत ही जरूरी है. इसलिए ये आवश्यक है कि लोग जब भी घरों से निकले तो मास्क पहन कर निकले.

इस दौरान जूली ने कहा कि जब शक्ति होती है तो कोरोना के मामलों में कुछ कमी आ जाती है और लोग जब लापरवाह हो जाते हैं तो इस लापरवाही के चलते कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोतरी हो जाती है. जूली ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक यह जरूरी है कि लोग अपना बचाव खुद करें और मास्क पहने. आज के समय में अक्सर देखा जा रहा है कि लोग कोरोना महामारी से नहीं डर रहे हैं और लोग लापरवाही ज्यादा बरत रहे हैं.

पढ़ें-पुलिस भर्ती परीक्षा 6 नवंबर से शुरू, अभ्यर्थियों को पहुंचाने के लिए रोडवेज प्रशासन की व्यवस्थाएं नाकाफी

उन्होंने कहा कि अभी कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है. इसलिए लोगों को मास्क अपनी दिनचर्या में लगाना चाहिए. लोग जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें. जिससे वह अपना और दूसरों का ध्यान रख सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details