अलवर.प्रदेश में गहलोत सरकार के 2 साल पूरे होने पर भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शव यात्रा निकाली गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव यात्रा व पुतला दहन कार्यक्रम बीच में रुकवाया और मुख्यमंत्री का पुतला नहीं जलाने दिया. उसके बाद कई घंटे तक पुलिस मुख्यमंत्री के पुतले की सुरक्षा करती हुई नजर आई.
मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने से पुलिस ने रोका प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तरफ से काला दिवस मनाया गया. इस दौरान शहर के नांगली सर्किल पर युवा मोर्चा की तरफ से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शव यात्रा निकाली गई. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवा मोर्चा को मुख्यमंत्री का पुतला नहीं जलाने दिया. उसके बाद पुलिस कुछ देर तक मुख्यमंत्री के पुतले की सुरक्षा करती हुई दिखाई दी.
पढ़ें:मानव तस्करी करने वालों पर कसेगा शिकंजा, 463 लाख का बजट स्वीकृत...आधुनिक संसाधनों से लैस होगी यूनिट
भाजपाइयों ने कहा कि प्रदेश के लिए 2 साल बेकार साबित हुए. सरकार के सभी वादे झूठे निकले हैं. युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है. विकास के कार्य रुके हुए हैं, ऐसे में यह सरकार पूरी तरह से विफल रही है. पुतला दहन से रोकने पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. कुछ देर बाद पुलिसकर्मी पुतले को ई-रिक्शा में रखकर ले गए.
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंडित जले सिंह ने कहा कि पुतले जलाए जाते रहे हैं. अलवर पुलिस ने युवा मोर्चा की ओर से जताए जा रहे विरोध को रोकने का काम किया है. अब हम सभी मंडल स्तर पर पुतले जलाएंगे. सरकार के 2 साल के कार्यकाल में जनता को कोई राहत नहीं मिली है. जनता में सरकार के प्रति गुस्सा है, प्रशासन इसे दबाना चाहता है.