अलवर.पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस शहीद दिवस मनाया गया. इस मौके पर पुलिस लाइन में शहीदों को नमन किया गया. इसके अलावा शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर परिजनों ने अपनी समस्याएं रखी, तो वहीं एसपी ने सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पुलिसकर्मियों को नमन करते हुए शहीद दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अलवर पुलिस लाइन में पुलिस शहीद स्मारक बनाया गया है. जिस पर सभी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों ने पुष्प अर्पित किए, इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मी, पुलिस मित्र, महिला पुलिसकर्मी सहित सभी को सम्मानित किया गया.
पढ़ें:पुलिस शहीद दिवस पर पौधरोपण के साथ किया रक्तदान, धौलपुर पुलिस लाइन में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
तेजस्विनी गौतम ने कहा कि 1959 लद्दाख में एक घटना हुई थी. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शहीद हुए. उसके बाद से पूरे देश में 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है. यह दिन सभी पुलिसकर्मियों के लिए खास है तो वहीं उन्होंने कहा की पुलिस का सभी लोग परिवार होते हैं. कर्तव्य निष्ठा के दौरान कुछ जवान शहीद हो जाते हैं. ऐसे जवानों को याद में रखते हुए शहीद दिवस पर नमन किया जाता है.
बांसवाड़ा में फायरिंग कर दी पुलिसकर्मियों को सलामी
पुलिस शहीद दिवस पर बुधवार को पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. पुलिसकर्मियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर लद्दाख में अपनी जान न्यौछावर करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर पुलिस वालों ने फायरिंग करते हुए शहीद पुलिसकर्मियों को सलामी दी. पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने पुलिस शहीद दिवस पर पुलिसकर्मियों की शहादत को याद किया.