अलवर. राजस्थान में क्राइम के सबसे ज्यादा मामले अलवर में सामने आते हैं. अलवर क्राइम के लिए पूरे देश में बदनाम है. ऐसे में अलवर पुलिस की तरफ से लगातार बदमाशों को पकड़ने की प्रक्रिया की जा रही है.
बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार बीते दिनों पुलिस ने राजस्थान के 10 बदमाशों में शामिल 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा पुलिस की तरफ से लगातार बदमाशों को पकड़ने की प्रक्रिया की जा रही है.
पढ़ेंःहनुमानगढ़: बैंक में लूट करने आए युवक को लोगों ने ईंट-पत्थरों से किया जख्मी
इसी के तहत अलवर के एमआईए थाना पुलिस ने राजू खां (24) निवासी भेसदवत गोविंदगढ़ को गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ अलवर के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि अलवर पुलिस की तरफ से लगातार बदमाशों को गिरफ्तार करने का सिलसिला जारी है. गिरफ्तार बदमाश पर 2500 रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है. 5 साल से पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार चल रहा था.
पुलिस ने चेन स्नैचिंग की वारदात का किया खुलासा
शहर की एनईबी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने चेन स्नैचिंग की वारदात में शामिल दिल्ली के रहने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन्होंने 2 दिन पहले सुभाष नगर में एक महिला की चेन तोड़ ली थी और उसी वारदात के बाद इनकी शक्ल सीसीटीवी कैमरे में आ गई थी, जिसके आधार पर इनको नाकेबंदी के दौरान पकड़ा गया.