राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना अलर्टः दूसरे राज्यों से आ रहे लोग अलवर के लिए बन रहे हैं खतरा - मजदूरों के पलायन का सिलसिला जारी

अलवर में रहने वाले हजारों मजदूरों के पलायन करने का सिलसिला लगातार जारी है. लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए सरकार के आदेश पर अलवर में 11 बसों द्वारा विभिन्न राज्यों के लोगों को उनके राज्यों की सीमा तक भेजा गया. इसके अलावा राजस्थान के विभिन्न जिलों में अन्य राज्यों में रहने वाले अलवर के लोग भी अपने घर लौट रहे हैं. ऐसे में लगातार अलवर के लिए यह लोग खतरा बन रहे हैं.

मजदूरों के पलायन का सिलसिला जारी, workers' migration continues
दूसरे राज्यों से आ रहे लोग बन रहे अलवर के लिए खतरा

By

Published : Mar 29, 2020, 11:34 PM IST

अलवर.जिले में अब तक कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से खास सावधानी बरती जा रही है. भीलवाड़ा, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित राजस्थान के विभिन्न शहर और अन्य राज्यों से लगातार अलवर के रहने वाले लोगों के घर लौटने का सिलसिला जारी है.

दूसरे राज्यों से आ रहे लोग बन रहे अलवर के लिए खतरा

ऐसे में यह लोग अलवर के लिए परेशानी बन सकते हैं, क्योंकि राजस्थान में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज भीलवाड़ा में मिल रहे हैं और भीलवाड़ा से अब तक सैकड़ों लोग अलवर आ चुके हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी की जांच पड़ताल करने के दावे किए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन पर नजर भी रखी जा रही है. लेकिन उसके बाद भी लोग छुप-छुप कर वाहनों में अलवर आ रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में यह लोग अलवर के लिए खतरा बन सकते हैं. इसके अलावा अलवर में रहने वाले हजारों विभिन्न राज्यों के मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से रोडवेज की बसों को लगाया गया है.

पढ़ेंः हारेगा कोरोना: CM गहलोत का PM मोदी को पत्र, 'सभी राज्यों को एकमुश्त 1 लाख करोड़ अनुदान उपलब्ध कराने का अनुरोध'

जिला कलेक्टर के आदेश पर रविवार को 11 बसें जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले श्रमिक और अन्य लोगों को लेकर यूपी, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों की सीमाओं तक गई. रोडवेज के अधिकारियों ने कहा कि सभी को निशुल्क तौर पर उनके राज्यों की सीमाओं तक पहुंचाया जाएगा. जिला कलेक्टर और अन्य उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बसों को भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details