राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पटवारी बहु ने सास-ससुर को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा...Video Viral

अलवर की एक कॉलोनी में एक पटवारी बहु ने अपने सास-ससुर को चप्पल और थप्पडों से पीटा. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वृद्ध दपंती ने पुलिस में बहु के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है.

वृद्ध सास-ससुर को चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल

By

Published : Aug 21, 2019, 7:08 PM IST

अलवर.शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पटवारी बहू ने अपनी वृद्ध सास और ससुर को चप्पल और थप्पडों से पीटा जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. घटना के संबंध में पीड़ित ससुर ने अपनी पुत्रवधू के खिलाफ शिवाजी पार्क थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया है.

वृद्ध सास-ससुर को चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल

क्या है मामला

स्कीम 10 ए निवासी बुजुर्ग द्वारा सोमवार को शिवाजी थाने में मामला दर्ज कराया गया कि उनका पुत्र दिल्ली में सरकारी अध्यापक है और उनकी पुत्रवधू हाजीपुर डडीकर में हल्का पटवारी है. नौकरी के चलते उनका पुत्र दिल्ली रहता है. और पुत्रवधू से कलह के चलते वह अपना स्कीम 10 बी स्थित मकान छोड़कर पिछले 4 माह से स्कीम 10 ए में किराए के मकान में रह रहे हैं. उनकी पुत्री कर्मचारी कॉलोनी के समीप स्थित रॉयल सोसायटी के फ्लैट में रहती है. नवासे की तबीयत खराब होने पर वह और उनकी पत्नी रविवार रात अपनी पुत्री के घर गए थे.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने प्रियंका चोपड़ा के खिलाफ की शिकायत, जानें क्यों

सोमवार सुबह जब वह और उनकी पत्नी शिव मंदिर होकर घर लौट रहे थे तभी उनकी पुत्रवधू अपने 7 वर्षीय बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर कर्मचारी कॉलोनी स्थित अपने मायके से लौट रही थी. वह रास्ते में उन्हें देखकर गाली गलौज करने लगी. पर उन्होंने उसे अनसुना कर सोसायटी के अंदर आ गए. पर पुत्रवधू भी उनके पीछे आ गई और स्कूटी खड़ी कर सास और ससुर के साथ चप्पल और थप्पडों से मारपीट शुरू कर दी. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई.

यह भी पढ़ें- नदियों से नदियों को जोड़ने की मुहिम...क्यों जरूरी और क्या हैं चुनौतियाँ

घटना के वीडियो में 7 वर्षीय बालक भी नजर आ रहा है जो की पुत्रवधू का बेटा है. जब पुत्रवधू अपने सास-ससुर को चप्पल और थप्पडों से पीट रही थी तो वह बालक अपनी मां को दादा दादी से मारपीट करने से बार-बार रोक रहा था. सोसाइटी का गार्ड भी बार-बार महिला को रोकता रहा लेकिन वह मारपीट करती जा रही थी. उधर जांच अधिकारी प्रेम बहादुर सिंह का कहना है कि स्कीम बुजुर्ग ने अपनी पुत्रवधू के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. मारपीट में वह और उनकी पत्नी को चोटें भी आई हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details