राजस्थान

rajasthan

अलवर में सेना की दक्षिणांचल कमान का होगा अलंकरण समारोह, बहादुरी और विशिष्ट सेवाओं के लिए दिए जाएंगे मेडल

By

Published : Feb 18, 2021, 1:26 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 3:44 PM IST

सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान का अलवर के इटाराणा छावनी कैंट में अलंकरण समारोह होगा. इसमें देश के 17 सैन्य अधिकारियों और सैनिकों को बहादुरी और विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा. देशभर से 36 सैन्य अधिकारी इसमें शामिल होंगे. गौरतलब है कि अलवर में सेना की दक्षिण पश्चिम कमान का मुख्यालय है.

alwar news, अलवर में अलंकरण समारोह
अलवर में होगा सेना की दक्षिणांचल कमान का अलंकरण समारोह

अलवर.सेना कीदक्षिण पश्चिमी कमान का अलवर के इटाराणा छावनी कैंट में अलंकरण समारोह होगा. इसमें देश के 17 सैन्य अधिकारियों और सैनिकों को बहादुरी और विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा. लेफ्टिनेंट जनरल आलोक, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, दक्षिण पश्चिमी कमान वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कार के साथ ही यूनिट प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए जाएंगे. सेना के अधिकारियों के साथ उनके परिवार भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. सेना की तरफ से इस कार्यक्रम की लंबे समय से तैयारियां चल रही है.

अलवर में होगा सेना की दक्षिणांचल कमान का अलंकरण समारोह

पढ़ें:Special: माउंट आबू में डंपिंग यार्ड की समुचित व्यवस्था नहीं होने से पर्यटक परेशान, धूमिल हो रही हिल स्टेशन की छवि

गौरतलब है कि अलवर में सेना की दक्षिण पश्चिम कमान का मुख्यालय है. सेना के लिहाज से अलवर खास स्थान रखता है. अलवर में सेना की विशेष भर्ती होती है, वहीं, आए दिन सेना की तरफ से कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है. सेना की आर्टिलरी के अलावा कई अलग-अलग यूनिट यहां हमेशा रहती है. ऐसे में शुक्रवार को अलवर के इटाराणा छावनी कैंट क्षेत्र में दक्षिणांचल कमान का अलंकरण समारोह होगा. इसमें 23 चयनित इकाइयों को शामिल किया जाएगा. कार्यक्रम में 17 सैन्य अधिकारी व सैनिकों को वीरता के पुरस्कार दिए जाएंगे. इस मौके पर के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. देशभर से 36 सैन्य अधिकारी इसमें शामिल होंगे.

पढ़ें:बांसवाड़ा: लॉटरी नहीं, नीलामी से आवंटित होंगी शराब की दुकानें, 23 से 27 फरवरी तक चलेगी नीलामी

सेना के अधिकारियों के अनुसार देश की सुरक्षा में खास योगदान देने वाले कई अधिकारी व सैनिक इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही उनके परिवार के सदस्य इस पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. सेना की तरफ से इस कार्यक्रम को खास बनाने की विशेष तैयारियां की गई हैं. लगातार कई दिनों से कार्यक्रम हो रहे हैं. वहीं, सेना के सभी आला अधिकारियों का अलवर में आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.

Last Updated : Feb 18, 2021, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details