राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तेज धुंध बनी मौत का कारण : अलवर में दो बाइक की भीड़ंत, एक की मौत

अलवर के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह तेज धुंध होने के कारण हो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. जिससे एक युवक की मौत हो गई. युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, दुसरे बाइक चालक को पुलिस तलाश रही है.

alwar news, अलवर न्यूज़
दो बाइक की भीड़ंत में युवक की मौत

By

Published : Dec 24, 2019, 7:30 PM IST

अलवर.जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहरोड सड़क मार्ग पर धोली धूप के समीप मंगलवार की सुबह तेज धुंध होने से तेज गति में आ रही दो बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई. जिसमें एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अलवर के सामान्य अस्पताल में आम लोगों की मदद से भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. थाना पुलिस की ओर से सामान्य चिकित्सालय में मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

दो बाइक की भीड़ंत में युवक की मौत

जानकारी के अनुसार ग्राम कडूकी विजय मंदिर निवासी मनोज जाटव उम्र 30 साल टैक्सी ड्राइवर का काम करता था. मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे वह अलवर में टैक्सी खड़ी करके बाइक से अपने गांव कडूकी जा रहा था. इसी दौरान धुंध तेज होने से सामने से तेज गति में आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- अलवर: एक के बाद एक 5 वाहन आपस में टकरा गए, 5 से अधिक लोग घायल

थाना पुलिस के सहायक निरीक्षक जगजीवन राम ने बताया कि मृतक मनोज जाटव अलवर से अपने गांव कडूकी जा रहा था. धोली धूप विजय मंदिर के समीप तेज धुंध में तेज गति में आ रही बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस की ओर से मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर मोटरसाइकिल चालक की तलाश की जा रही है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details