अलवर.राम मंदिर निर्माण के लिए कई लोग सहयोग राशि दे रहे हैं. कांग्रेस, भाजपा, हिंदू और मुसलमान सभी लोग मिलकर आगे आ रहे हैं. राम मंदिर निर्माण के लिए अलवर जिले से अब तक की सबसे बड़ी धन राशि 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का दान तेल व्यापारी विजय डाटा ने दी. विजय डाटा, उनकी मां निर्मला डाटा व पत्नी गायत्री ने चेक दिया है. विजय डाटा अलवर जिले में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए बनाई गई धन संग्रह समिति के अध्यक्ष भी हैं.
पढ़ें:आत्मनिर्भर भारत के पीछे जनता की सामूहिक शक्ति और सरकार का संकल्प: ओम बिरला
आरएसएस में विभाग संघ चालक डॉ. केके गुप्ता ने बताया कि संभवतया ये दान राशि अलवर जिले में अब तक सबसे बड़ी है. इससे पहले किसी ने भी नकद इतना दान नहीं किया है. विजय डाटा ने भी अन्य दानदाताओं की तरह श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से चेक दिया है. इस दौरान श्रेत्रीय संघ चालक डॉ. रमेश अग्रवाल, लघु उद्योग भाररती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद, सीए श्रीकिशन गुप्ता, पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, विजय डाटा, उनकी मां और पत्नी सहित कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. अलवर जिले को करीब 15 करोड़ की सहायता एकत्र करने का लक्ष्य मिला है. अब तक करीब 9 से 10 करोड़ रुपये की राशि जमा हो चुकी है.
अलवर में राम मंदिर धन संग्रह अभियान जारी पढ़ें:सचिन पायलट को मंच से नीचे उतारने का मामला गरमाया, आचार्य प्रमोद ने ट्वीट कर कही ये बात...
आरएसएस ने अपने मुताबिक अलवर जिला 3 भागों में बंटा हुआ है. इसमें अलवर, भिवाड़ी व कोटपूतली शामिल है. अलवर जिले में अलवर शहर, थानागाजी, अलवर ग्रामीण, कठूमर, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ और रामगढ़ शामिल हैं. भिवाड़ी में तिजारा, किशनगढ़बास और मुण्डावर शामिल हैं. वहीं, कोटपूतली में बानसूर और बहरोड़ शामिल हैं. सभी का प्रभारी अलग लोगों को बनाया गया है.
अलवर से करीब 4 करोड़ रुपये का दान
हर जिले में धन संग्रह समिति बनी हुई है. जो नियमित रूप से आने वाली दान राशि को श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से संचालित बैंक खातों में जमा कराती है. इसके लिए एसबीआई, पीएनबी व बैंक ऑफ बड़ौदा में खाते हैं. इनसे पहले अलवर जिले से सीए श्रीकिशन गुप्ता ने 11 लाख व कमल झिरीवाल ने 11 लाख रुपये दान दिया है. राम मंदिर निर्माण के लिए अलवर से अब तक करीब 4 करोड़ रुपये का दान किया जा चुका है. इसके अलावा हजारों की संख्या में लोग आ गया प्रदान कर रहे हैं. अलवर ऐसा जिला है, जिसमें मुस्लिम समाज के लोग भी अपने मेहनत की कमाई राम मंदिर निर्माण में दान कर चुके हैं. बीते दिनों अलवर के बानसूर में ऐसा मामला सामने आया था. इसके अलावा रामगढ़ सहित अन्य जगहों पर भी इस तरह के मामले आ रहे हैं.