राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: राजकीय विद्यालय के एसएमडी सर्किल पर 'नो बैग डे' कार्यक्रम का आयोजन

अलवर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एसएमडी सर्किल पर शनिवार को नो बैग डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम को लेकर बच्चे और शिक्षकों में खासा उत्साह देखने को मिला.

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एसएमडी सर्किल, अलवर न्यूज, alwar news
अलवर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ नो बैग डे कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Feb 22, 2020, 11:57 PM IST

अलवर.राज्य सरकार की ओर से घोषित बजट में सरकारी स्कूलों में सप्ताह के 1 दिन नो बैग डे कार्यक्रम के तहत शनिवार को इसकी शुरूआत की गई. इस दौरान शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एसएमडी सर्किल पर कार्यक्रम को लेकर बच्चे और शिक्षकों में खासा उत्साह देखने को मिला. इस कार्यक्रम में सरकार की इस पहल का स्वागत किया गया.

अलवर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ नो बैग डे कार्यक्रम का आयोजन

स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शनिवार के दिन केवल पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप ही होंगे. इस दिन कोई भी विद्यार्थी स्कूल बैग नहीं लाएगा. इससे विद्यार्थियों और अध्यापकों के बीच मधुर संबंध स्थापित हो सकेगा. इसके साथ ही विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास भी हो सकेगा.

पढ़ें- अलवर : विवाहिता की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि हम नो बैग डे का तहे दिल से स्वागत करते हैं और सरकार को धन्यवाद देते है कि 1 दिन अब बच्चों को खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम करने को मिलेगा. इससे बच्चों को भरपूर एनर्जी मिलेगी. वहीं, शिक्षकों ने यह भी कहा कि 1 दिन का नो बैग डे होने के कारण हमें बच्चों को एक्स्ट्रा क्लास लगाकर अलग से और मेहनत करवानी होगी, जिससे उनका कोर्स पूरा हो सके.

वहीं, स्कूल की छात्राओं ने बताया कि सरकार की इस पहल का हम स्वागत करते हैं. अब बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग लेने का मौका मिलेगा और शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का भी लाभ मिलेगा. इसलिए हम सभी विद्यार्थी सरकार की इस पहल से बहुत खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details