राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में कोरोना के नए 11 पॉजिटिव केस, तेजी से बढ़ रही जिले में मरीजों की संख्या

अलवर में कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को सुबह आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 11 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 हो गई है.

alwar news,  अलवर खबर, alwar corona news
11 नए कोरोना के मामले

By

Published : Jun 2, 2020, 7:01 PM IST

अलवर. जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. मंगलवार को सुबह स्वास्थ्य विभाग की आई रिपोर्ट में 11 नए मामले सामने आए हैं. सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती करते हुए उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

इनमें से एक मरीज भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र का 17 साल का युवक है. दूसरा खेड़ली के टिटपुरी का रहने वाला 40 साल का व्यक्ति है, तीसरा कोटकासिम की रहने वाली 26 वर्षीय महिला और नीमराणा के आनंदपुर गांव की 27 वर्षीय महिला है. वहीं टपूकड़ा का 43 वर्ष का व्यक्ति, भिवाड़ी के फूलवा का 50 वर्षीय व्यक्ति, भिवाड़ी के आशियाना सोसाइटी का रहने वाला 38 साल का शख्स, भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र का एक 32 साल का शख्स, बड़ोद के रहने वाले 42 साल का एक व्यक्ति, बहरोड़ का 18 साल का युवक और ततारपुर क्षेत्र का 48 साल का व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया.

पढ़ें:कोरोना 'फ्री' हुआ बांसवाड़ा, कलेक्टर ने बताई कैसे मिली कामयाबी?

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती करते हुए उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है. इसके अलावा सभी क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें सर्वे करने में जुट चुकी हैं. जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details