अलवर.जिले की अरावली विहार थाना पुलिस ने शहर में हो रही लगातार मोबाइल लूट का खुलासा करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में काम आने वाली बाइक और 14 मोबाइल भी बरामद किए हैं.
मोबाइल लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश अरावली विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि शहर में लगातार हो रही मोबाइल लूट की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसटी टीम और साइक्लोन सेल की मदद से मोबाइल लूट करने वाले गिरोह की तलाश की गई. जिस पर टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अनिल जाटव निवासी दाउदपुर रेलवे फाटक दाउदपुर पर चाय की दुकान पर बैठा हुआ है.
पढ़ें-सीकर: लूट के मामले में अवैध हथियार समेत दो बदमाश गिरफ्तार
टीम ने मौके पर पहुंचकर अनिल को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने अपने पड़ोसी नाबालिग के साथ बाइक लेकर अलग-अलग जगह मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देना बताया. इस पर पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार किया. साथ ही इसके दूसरे साथी नाबालिग को निरुद्ध किया गया. वही गैंग के तीसरे आदमी योगेश निवासी बुराड़ी को लूटे गए मोबाइल खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 14 मोबाइल और वारदात में प्रयोग ली गई एक बाइक बरामद की है.
पढ़ें-सीकर: ग्राम सेवा सहकारी समिति में 1.29 करोड़ के गबन का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने एनईबी थाना, कोतवाली थाना और अरावली विहार थाने की करीब डेढ़ दर्जन मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. पुलिस पूछताछ में अनिल ने बताया कि सुनसान जगह पर सड़क पर मोबाइल से बात करते हुए चलते राहगीर से मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से और भी मामले में पूछताछ कर रही है.