बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में करंट लगने से अनुबंधित विद्युत कर्मचारी लाइनमैन की मौत हो गई. बता दें कि लाइनमैन द्वारा बिजली बोर्ड में सीटडाउन देने के बावजूद भी पीछे से कर्मचारियों ने लाइन चालू कर दी. जिसमें कर्मचारी धर्म पाल सैनी की मौके पर ही मौत हो गई.
बानसूर में डिस्कॉम के अनुबंधित कर्मचारी की करंट से मौत मृतक की मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल परिसर में हंगामा कर दिया और रोड जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. वहीं मृतक के परिजन शव को मोर्चरी से बाहर निकाल कर बिजली पावर हाउस ग्रेट के सामने ले आए और वहां शव को रख कर प्रदर्शन करने लगे. बता दें कि परिजन मांग कर रहे हैं कि पूरे बिजली कर्मचारी स्टाफ को निलंबित किया जाए.
मृतक कर्मचारी धर्मपाल सैनी मालियों की ढाणी का रहने वाला है. परिजनों का कहना है कि इस हादसे में बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही है. बता दें कि सैकड़ों की संख्या में लोग वहां मौजूद रहे. वहीं प्रशासन के खिलाफ परिजनों ने विद्युत विभाग में डयूटी कर रहे एईएन, जेऐईएन और जीएसएस के खिलाफ गुस्सा उतारा और मांग की कि कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर कार्रवाई की जाए.
यह भी पढे़ं : जयपुरः असिस्टेंट कमिश्नर अनुसुइया कुमारी के बैंक खातों में मिला अथाह धन
फिलहाल परिजनों ने जीएसएस पर विद्युत सप्लाई को बंद करवा दिया है. परिजन जिद पर अड़े हैं और उनकी मांग है कि तुरंत प्रभाव से कोई बड़ा अधिकारी आकर बिजली कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करें.