राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में श्रम मंत्री ने ध्वजारोहण कर दी प्रदेशवासियों को बधाई, कहा- युवाओं ने देश को मजबूत बनाया

अलवर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ. इस मौके पर प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने ध्वजारोहण करने के साथ प्रदेश वासियों को 26 जनवरी की बधाई दी. श्रम मंत्री ने कहा कि युवाओं ने ही देश को मजबूत बनाने का काम किया है.

tikaram juli hoisted flag in alwar, टीकाराम जूली ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई
अलवर में श्रम मंत्री ने किया ध्वजारोहण

By

Published : Jan 26, 2021, 4:18 PM IST

अलवर. जिले में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस बार कोरोना गाइडलाइन के कारण स्कूलों में आयोजन नहीं हुए जिस कारण बच्चों के स्कूल बंद रहे. ऐसे में बच्चों ने मिलकर अपने मोहल्ले और कॉलोनियों में राष्ट्रीय पर्व मनाया. 26 जनवरी का मुख्य कार्यक्रम अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ. स्टेडियम में प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने ध्वजारोहण किया. प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.

अलवर में श्रम मंत्री ने किया ध्वजारोहण

उन्होंने कहा कि इस देश के युवाओं ने देश को मजबूत करने का काम किया है. इंदिरा गांधी स्टेडियम में विभिन्न कार्यक्रम हुए 26 जनवरी के कार्यक्रम से बुजुर्ग व बच्चों को दूर रखा गया. पुलिस परेड को श्रम मंत्री ने सलामी दी. साथ ही सरकारी विभागों की तरफ से झांकियां भी सजाई गई. अलवर के सरकारी स्कूल के कार्यालयों में भी ध्वजारोहण हुआ. इस मौके पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:दिल्ली में किसानों पर लाठीचार्ज का अलवर में किसानों ने किया विरोध

जिले में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ. लंबे समय बाद लोग कार्यक्रमों में शामिल हुए. जिले के एनईबी क्षेत्र में बच्चों ने 26 जनवरी का कार्यक्रम बनाया. बच्चों ने कहा कि 26 जनवरी के मौके पर हर बार स्कूल में जाकर कार्यक्रम में शामिल होते हैं. लेकिन लंबे समय से कोरोना के चलते स्कूल में बंद हैं. ऐसे में उन्होंने अपने घर में यह कार्यक्रम मनाया है. इसके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम हुआ. सभी विधायकों ने अपने क्षेत्र में ध्वजारोहण किया. साथ ही लोगों को बधाई दी. सरकारी कार्यालय रोशनी से जगमगाते हुए नजर आए. सभी कार्यालयों को विशेष तौर पर सजाया गया. इस बार पुलिस थानों को भी पुलिस कर्मियों ने सजाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details