राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: लैब की जांच किट बढ़ा रही लोगों की परेशानी

मरीजों को बेहतर इलाज सुविधा देने के लिए अलवर में कोरोना जांच लैब शुरू की गई थी, लेकिन सैंपल की जांच में खाता समय लग रहा है. ऐसे में मरीजों को राहत मिलने की जगह परेशानी बढ़ गई है.

alwar corona news, corona test in alwar
लैब की जांच किट बढ़ा रही लोगों की परेशानी

By

Published : Aug 7, 2020, 2:00 AM IST

अलवर.जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5000 के आसपास पहुंच चुकी है. जिले में प्रतिदिन 100 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. बिगड़ते हुए हालातों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने अलवर शहर व भिवाड़ी में लॉकडाउन लगाया है, लेकिन उसके बाद भी हालात बिगड़ रहे हैं.

लैब की जांच किट बढ़ा रही लोगों की परेशानी

मरीजों को तुरंत इलाज सुविधा मिले, इसके लिए अलवर में जांच लैब शुरू की गई थी. लेकिन जांच लैब शुरू होने के बाद भी मरीजों को समय पर रिपोर्ट नहीं मिल रही है. सैंपल की जांच प्रक्रिया में खासा समय लग रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि अलवर लैब को मिली जांच किट कुछ अलग है. पहले जो जांच किट मिली थी उसमें सीधे RT-PCR चेक होता था, लेकिन अभी अलवर लैब को जो किट मिली है. उसमें पहले स्क्रीनिंग होती है. उसके बाद आरटी पीसीआर टेस्ट होता है. इसलिए जांच प्रक्रिया में अभी समय लग रहा है.

पढ़ें-कोटा: एएसपी कोरोना पॉजिटिव, दिनभर में आए 83 मामले

इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भेज दी गई है. आने वाले समय में छोटी किट अलवर मांगी गई है, जिससे तुरंत कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच हो सके. छोटी किट में सैंपल चेक होने में कम समय लगता है. उन्होंने कहा कि अलवर में अभी केवल 200 सैंपल चेक हो रहे हैं. इनकी संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि जांच किट से जांच होने में अभी समय लग सकता है. क्योंकि केवल मेडिकल कॉलेज स्तर पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details