अलवर.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जोहड़ा मोहल्ला पटेल नगर कॉलोनी निवासी एक युवक ने गृह क्लेश के चलते घर में पंखे से लटक कर जान दे दी. परिजनों को पता लगते ही कोतवाली थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें:अंधविश्वास! समस्याओं का समाधान करवाने गए व्यक्ति को तांत्रिक ने गर्म कोयले से जलाया
सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कमरे में पंखे से लटके युवक के शव को नीचे उतारा और अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मृतक के कमरे की जांच पड़ताल कर परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई. परिजनों की मौजूदगी में मंगलवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. वहीं पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
दो बच्चों के पिता ने दी जान कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक बिहारी लाल ने बताया, थाने पर जोहड़ा मोहल्ला नगर कॉलोनी में एक युवक के फांसी लगाने की सूचना मिली. इस पर मौके पर पहुंचे तो पाया 35 साल के रविन्द्र सोनी पुत्र महेश सोनी ने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली, जिसके शव को सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
यह भी पढ़ें:जागते रहो : रोज किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहे Cyber Thugs, अलग-अलग तरीकों से करते हैं ठगी
बिहारी लाल ने बताया, मृतक रविन्द्र शराब पीने का आदी था. पिछले कुछ दिनों से उसकी पत्नी के साथ ज्यादा शराब पीकर मारपीट करने को लेकर अनबन चल रही थी, जिसके चलते उसकी पत्नी और बच्चे अपने पीहर गए हुए थे. इस कारण वह अवसाद में था. थाना पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द किया. मृतक दो बच्चों का पिता था और पिछले कई महीनों से बेरोजगार था.
अवैध देशी शराब का कारोबार करते हुए एक तस्कर गिरफ्तार
अरावली विहार थाना पुलिस ने कालाकुआ विवेकानंद नगर में दबिश देकर अवैध देशी शराब का कारोबार करते हुए एक तस्कर को दबोच लिया. पुलिस ने तस्कर के पास सात पेटी अवैध देशी शराब और बीयर भी बरामद की है. अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वी गौतम के निर्देश पर पुलिस ने लॉकडाउन के अंतर्गत अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू किया हुआ है. इसी के तहत अरावली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विवेकानंद नगर में भारी मात्रा में अवैध रूप से देशी शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
शराब का कारोबार करते हुए तस्कर गिरफ्तार अरावली विहार पुलिस के हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह ने बताया, लॉकडाउन के अंदर अवैध शराब बेचने की सूचना मिल रही थी. शराब बिक्री की रोकथाम के लिए गश्त के दौरान मुखबिर की जरिए सूचना मिली की विवेकानंद नगर कालाकुआ के पास एक तस्कर अवैध रूप से भारी मात्रा में देशी शराब बेच रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति करीब सात कार्टून के साथ खड़ा था. पुलिस जब उसके पास पहुंची तो वह पुलिस को देकर भागने लगा. लेकिन पुलिस ने आरोपी का पीछाकर कुछ ही दूरी पर व्यक्ति को पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें:पूर्व मंत्री भड़ाना के बेटे की दबंगई का VIDEO वायरल, होटल में खाना खाने के बाद पैसे मांगे तो निकाल लिए हथियार
पुलिस ने जब व्यक्ति से कार्टून में रखे समान के संबध में पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. पुलिस ने जब उन कार्टूनों को चेक किया तो उसमें देशी ढोला मारु मार्का के करीब 252 से ज्यादा देशी शराब के पव्वे और 24 बोतल बीयर मिली. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी किशनलाल निवासी निवासी विवेकानंद नगर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी को न्यायालय में पेश किया है.