अलवर. होमगार्ड के स्थापना दिवस पर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने शुभकामनाएं दी. जिला कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर सलामी ली. इससे पहले होमगार्ड के कमांडेड पीएल चौधरी ने जिला कलेक्टर की अगवानी कर उनका स्वागत किया. इसके बाद बतौर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
होमगार्ड के कमांडेंट पीएल चौधरी ने बताया कि आज गृह रक्षा का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. इसकी स्थापना 6 दिसंबर 1962 को की गई थी. वर्तमान समय में काफी महत्वपूर्ण भूमिका है. सरकारी विभाग बाघ परियोजना में सुरक्षा गार्ड, खाद सुरक्षा निगम, आंतरिक सुरक्षा एवं उपखंड अधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त सुरक्षा का काम करते हैं और होमगार्ड के जवान पुलिस के साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हैं.