अलवर.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी बुधवार को अलवर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने भीकमपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को मारने वाले लोग उन्हें क्या जानेंगे. गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में भेदभाव की राजनीति चरम पर पहुंच गई है और हर भारतीय को अलग-अलग विषयों के आधार पर बांटा जा रहा है.
तुषार गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा महात्मा गांधी के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं और उसे मारने के बाद उनकी भक्ति का इजहार करना बहुत आसान है. उन्होंने कहा कि ये महात्मा गांधी को समझते नहीं हैं क्योंकि राष्ट्रपिता ने कहा था कि बंटवारे के बाद अगर पाक से भी कोई पीड़ित आदमी चाहे मुसलमान है या अन्य धर्म संप्रदाय का हो और अपने आप को पीड़ित महसूस करे, तो वह भारत आ सकता है. उन्होंने कहा कि लेकिन भाजपा बड़ी चालाकी से चुनिंदा शब्दों का प्रयोग कर देश को बांटने का काम कर रही है.
पढ़ें- देश को बांटना नहीं चाहते थे महात्मा गांधी : राज्यपाल कलराज मिश्र
सीएए देश के संविधान के विपरीत
सीएए को लेकर हो रहे आंदोलन पर तुषार गांधी ने कहा कि भारत में गंगा जमुना तहजीब है और एक बड़ा वर्ग भी अभी मानता है. उन्होंने युवा वर्ग से आह्वान किया कि जो सीएए के विरोध में लड़ाई लड़ रही है, उनको आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि आजाद भारत का यह पहला कानून है जो देश को बांटना चाहता है और यह कानून संविधान के विपरीत विचारधारा का है. उन्होंने कहा कि इस कानून के बनने के बाद राष्ट्र का कोई मतलब नहीं रह जाता और यह राष्ट्र को खंडित करना चाहते हैं.