राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गैंगरेप केस में एसपी को 120बी का मुलजिम बनाकर कार्रवाई की जाए : गोगामेड़ी

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राहुल गांधी व अशोक गहलोत को ज्ञापन देने के लिए आए . लेकिन यहां मौजूद अधिकारियों ने उनसे मिलने नहीं दिया.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी

By

Published : May 17, 2019, 2:11 AM IST

अलवर. थानागाजी में गुरुवार को गैंगरेप पीड़िता से मिलने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पहुचें. उनको ज्ञापन देने के लिए करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी बिना अनुमति के पीड़िता के घर के पास अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए व विरोध प्रदर्शन करने लगे.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राहुल गांधी व अशोक गहलोत को ज्ञापन देने के लिए आए

इसकी जानकारी पुलिस व प्रशासन को मिलते ही वहां हड़कंप मच गया. राहुल गांधी के आने से पहले तुरंत आनन फानन में गोगामेडी को कुछ देर हिरासत में लेकर छोड़ दिया गया. दरअसल गोगामेडी का कहना था कि वो राहुल गांधी को कुछ मांगों को लेकर ज्ञापन देने के लिए आए हैं.

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी गुरुवार को अलवर के थानागाजी में पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैंने पीड़िता से राखी बंधाई है और उनको रक्षा का वचन दिया है. इस घटना में जितने आरोपी दोषी हैं उतने ही इस मामले को दबाने वाले दोषी हैं.
इसलिए एसपी को 120बी का मुलजिम बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. एपीओ व निलंबन से कुछ नहीं होगा. सुखदेव सिंह अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को राहुल गांधी अशोक गहलोत को ज्ञापन देने के लिए पीड़िता के गांव पहुंचे.
गोगामेडी अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी व अशोक गहलोत पूरे देश के नेता है. उनको ज्ञापन देने के लिए दूर से आए हैं. लेकिन यहां मौजूद अधिकारी उनसे मिलने नहीं दे रहे हैं.

गोगामेडी ने कहा कि पीड़ितों को सरकारी नौकरी व उचित मुआवजा दिया जाए. वहां हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने राहुल गांधी के आने से पहले तुरंत गोगामेडी को उनके समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया. दरअसल गोगामेडी राहुल गांधी व अशोक गहलोत को ज्ञापन देने के लिए आए थे. उनका कहना है कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री उनके इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं. तो वहीं उन्होंने अलवर में थानागाजी की मदद करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details