अलवर. जिले के कठूमर स्थित सरकारी अस्पताल में दलित महिला के साथ गैंगरेप मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रभारी डॉ. लोकेश मीणा को एपीओ कर दिया है. वहीं नर्सिंगकर्मी को निलंबित कर दिया है. जबकि घटना में शामिल 108 एंबुलेंस चालक को हटाने के लिए एनजीओ को पत्र लिखा है.
गैंगरेप की घटना की जानकारी मिलते ही सीएमएचओ डॉ. ओपी मीणा शुक्रवार को सुबह 9 बजे कठूमर सीएचसी पहुंचे. और तुरंत मामले की जांच शुरू की. इस दौरान 7 मई को ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मियों के बयान दर्ज किए गए. शुरुआती जांच के बाद नर्सिंगकर्मी गिर्राज प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है. जो अस्पताल में लेबर रूम का इंचार्ज भी था. वहीं 108 एंबुलेंस चालक रामनिवास को हटाने के लिए एनजीओ को पत्र लिखा है.