अलवर.कोविड संक्रमण को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी नई कोविड गाइडलाइन की पालना के तहत गुरुवार को बाजार में 11 बजे के बाद दुकानदारों द्वारा कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा था. तभी प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और चार दुकानों को सीज कर दिया. उसके बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम जैसे ही मनु मार्ग से निकलकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा रही थीं. तभी मनु मार्ग पीएनबी बैंक के सामने पेट्रोल पंप पर काफी प्राइवेट लोगों के वाहनों की काफी भीड़-भाड़ थी. इस पर पुलिस अधीक्षक ने तहसीलदार और एसडीएम को फोन कर मौके पर बुलाया और पेट्रोल पंप को 48 घंटे के लिए सीज कर दिया.
एसडीएम योगेश डागुर ने बताया, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के तहत पुलिस अधीक्षक ने मनु मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पर प्राइवेट वाहनों की ज्यादा भीड-भाड़ होने के चलते पेट्रोल पंप को 48 घंटे के लिए सीज करवा दिया और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई भी की गई. इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम के पास अभय समाज के सामने कॉस्मेटिक की तीन दुकानों द्वारा कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा था. इस पर चार दुकानों को मौके पर 48 घंटे के लिए सीज कर दिया गया.