राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 4 दुकान और 1 पेट्रोल पंप सीज

कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी नई कोविड गाइडलाइन की पालना के तहत गुरुवार को बाजार में 11 बजे के बाद दुकानदारों ने गाइडलाइन का उल्लंघन किया. तभी प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और चार दुकानों को सीज कर दिया.

alwar news  अलवर न्यूज  कोरोना गाइडलाइन  कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन  दुकान सीज  Shop seas  Corona Guideline Violation  Corona Guideline
अलवर शहर में प्रशासन की सख्ती

By

Published : Apr 26, 2021, 8:29 PM IST

अलवर.कोविड संक्रमण को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी नई कोविड गाइडलाइन की पालना के तहत गुरुवार को बाजार में 11 बजे के बाद दुकानदारों द्वारा कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा था. तभी प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और चार दुकानों को सीज कर दिया. उसके बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम जैसे ही मनु मार्ग से निकलकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा रही थीं. तभी मनु मार्ग पीएनबी बैंक के सामने पेट्रोल पंप पर काफी प्राइवेट लोगों के वाहनों की काफी भीड़-भाड़ थी. इस पर पुलिस अधीक्षक ने तहसीलदार और एसडीएम को फोन कर मौके पर बुलाया और पेट्रोल पंप को 48 घंटे के लिए सीज कर दिया.

अलवर शहर में प्रशासन की सख्ती

एसडीएम योगेश डागुर ने बताया, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के तहत पुलिस अधीक्षक ने मनु मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पर प्राइवेट वाहनों की ज्यादा भीड-भाड़ होने के चलते पेट्रोल पंप को 48 घंटे के लिए सीज करवा दिया और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई भी की गई. इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम के पास अभय समाज के सामने कॉस्मेटिक की तीन दुकानों द्वारा कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा था. इस पर चार दुकानों को मौके पर 48 घंटे के लिए सीज कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:जन अनुशासन पखवाड़ा: जयपुर पुलिस सख्ती से करवा रही नई गाइडलाइन की पालना, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

वहीं तहसीलदार की टीम को सूचना मिली कि नंगली सर्किल स्थित एक सैलून पार्लर खुला हुआ है. जैसे ही टीम मौके पर पहुंची तो सैलून पार्लर टीम को संचालित होता हुआ मिला. इस पर तहसीलदार और नगर परिषद की टीम ने मौके पर सैलून को भी बेहतर घंटे के लिए सीज कर दिया. एसडीएम ने बताया, यदि कोई कोविड गाइडलाइन का जो भी उल्लंघन करेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. इसलिए उन्होंने अलवर शहर के लोगों से आग्रह किया, कोविड गाइडलाइन की पालना करें और हमारा सहयोग दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details