अलवर. पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह और राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली (Cabinet Minister Tikaram Julie) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तीखा हमला किया. भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना की दूसरी वेव में जितनी भी मौतें हुई हैं उन सभी मौतों के जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.
भंवर जितेंद्र सिंह और टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर भी बड़ा आरोप लगाते हुए कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह (Congress General Secretary Jitendra Singh) ने कहा कि वैक्सीन सिर्फ पैसे वालों और सेठ-साहूकारों को ही मिल पा रही है. गांव तक तो वैक्सीन पहुंच ही नहीं रही है, जिसको लेकर मोदी सरकार पूरी तरह से कोविड-19 की दूसरी वेव में असफल रही है.
पूर्व केंद्र मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने कोरोना मैनेजमेंट को लेकर पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार भंवर जितेंद्र सिंह ने देश के पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि अपने कुछ मित्रों की मदद करने की जगह कंपनियों को लाइसेंस दें, जिससे ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन बनाई जा सके. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की जिम्मेदारी केवल देश के प्रधानमंत्री की है. देश के प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की लापरवाही के चलते देश में हालात बिगड़े.
यह भी पढ़ेंःसोनिया गांधी की तस्वीर वायरल कराने के आरोप पर बोली बीजेपी, कहा- हम इस प्रकार की ओछी राजनीति नहीं करते हैं
बता दें, कांग्रेस के महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह और राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली शनिवार को भिवाड़ी और तिजारा के दौरे पर रहे. साथ ही टीकाराम जूली ने मांग करते हुए कहा कि उद्योगों के लिए और श्रमिकों के लिए केंद्र सरकार (Central government) एक बड़ी रिबेट दे, जिससे उद्योगों को बचाया जा सके और श्रमिकों को सहायता मिल सके. जूली ने कहा कि 20 लाख करोड़ की सहायता राशि उद्योगों और श्रमिकों के लिए जारी की गई थी, आखिर वो कहां गई.