अलवर:वन मंत्री सुखराम विश्नोई (Minister Sukhram Vishnoi) गुरुवार को अलवर के सरिस्का पहुंचे. थानागाजी क्षेत्र में वन मंत्री का स्वागत किया गया. इस मौके पर उन्होंने औषधि वितरण कार्यक्रम (Aushadhi Vitran Karyakram) की शुरुआत की. इस दौरान वन मंत्री ने कहा कि सरिस्का में बाघ को शिफ्ट करने, जंगल क्षेत्र में उग रही विलायती बबूल को हटाने और पर्यटकों (Tourists)के लिए नए रूट खोलने पर काम चल रहा है. साथ ही लंबे समय से सरिस्का क्षेत्र में ग्रामीणों की कुछ समस्याएं हैं. उन समस्याओं को भी सुना जाएगा.
विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने से सकते में विपक्ष, नेता प्रतिपक्ष बोले सत्र तो बुलाना बेहद जरूरी
वन मंत्री सुखराम बिश्नोई का थानागाजी क्षेत्र में स्वागत किया गया बानसूर विधायक शकुंतला रावत. प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली थानागाजी विधायक कांति मीणा सहित कांग्रेस के कई नेता विधायक व मंत्री मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री सुखराम विश्नोई ने औषधि वितरण कार्यक्रम की शुरुआत लोगों को पौधे बांट कर की.
सरिस्का में बाघ शिफ्ट करने की संभावनाओं पर चल रहा है काम Tigers के लिए प्लान तैयार है
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरिस्का (Sariska Tiger Reserve) में अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. सरिस्का में नए बाघों शिफ्ट करने और सरिस्का क्षेत्र में उग रही विलायती बबूल और ऐसे पौधे जो जंगल को खराब कर रहे हैं, उनको हटाने के लिए योजना बनाई जाएगी. साथ ही पर्यटकों के लिए नए रूट खोलने और उनकी संभावनाओं को लेकर भी जल्द काम शुरू होगा. इस संबंध में अधिकारियों से बातचीत की जाएगी साथ ही सरिस्का में चल रहे अभी कामों पर भी चर्चा की जाएगी.
लोगों की समस्याओं का करेंगे निवारण
उन्होंने कहा कि शीर्ष का क्षेत्र में ग्रामीणों की लंबे समय से कुछ समस्याएं बनी हुई है. उसको लेकर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उस मुद्दे पर भी ग्रामीणों से बातचीत की जाएगी. साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिले, उस पर विचार किया जाएगा. प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली (Tikaram Juli) ने कहा किस देश का राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान रखता है. यहां बेहतर सुविधाएं आने वाले पर्यटकों को मिल सके उसके प्रयास किए जायेंगे.
पांडुपोल में हनुमान मंदिर में किया दर्शन
सरिस्का में उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान ग्रामीणों से भी बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी. उसके बाद मंत्री पांडुपोल हनुमान मंदिर पहुंचे. वहां विधि विधान से पंडितों ने पूजा करवाई. इस दौरान प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली, बानसूर विधायक शकुंतला रावत व थानागाजी विधायक कांति मीणा और अन्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान वन विभाग के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे. देश के लोगों में अपनी खास पहचान रखने वाला अलवर का काकवादी किला आम लोगों के लिए बंद है. अलवर पहुंचे वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने काकवाडी देखा और कुछ समय किले में बिताया.
वन मंत्री सरिस्का में सफाई का आनंद लिया. कई घंटे तक उन्होंने बाघ देखने का प्रयास किया, लेकिन मंत्री को बाघ के दीदार नहीं हुए. ऐसे में सरिस्का प्रशासन ने एक साल से एंक्लोजर में बंद बाघ एसटी6 को दिखाकर राहत की सांस ली. इस दौरान सरिस्का में पर्यटन बढ़ाने सरिस्का के डेवलपमेंट पर कई अहम फैसले लिए गए.